trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01590774
Home >>पटना

बस और पिकअप में हुई टक्कर, पिकअप चालक की हुई मौत, दो लोगों को गंभीर हालत में किया पीएमसीएच रेफर

घटना उमता ओपी क्षेत्र के काफरपुर पेट्रोल पंप के समीप की है. घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया गया.

Advertisement
बस और पिकअप में हुई टक्कर, पिकअप चालक की हुई मौत, दो लोगों को गंभीर हालत में किया पीएमसीएच रेफर
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 28, 2023, 10:35 PM IST

जहानाबाद : जहानाबाद में बस और पिकअप में आमने सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर में पिकअप के चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला
घटना उमता ओपी क्षेत्र के काफरपुर पेट्रोल पंप के समीप की है. घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने पिकअप चालक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतक चालक की पहचान पटना के दीदारगंज के रविन्द्र कुमार के रूप में की गई है. 

हादसे में दो लोगों को आई है गंभीर चोट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जहानाबाद की ओर से यात्रियों से भरी बस गया जा रही थी तभी सामने से आ रही पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर से घायल हो गए. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना में बस पर सवार सभी लोग सुरक्षित है. 

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की छानबीन करने में जुटी है. साथ ही कहा कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गलती किसी वाहन चालक की थी.

इनपुट-  मुकेश कुमार 

ये भी पढ़िए-  Budget 2023: बजट में एलान: तलाकशुदा महिलाओं को 25 हजार, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए एक लाख रुपये बिहार सरकार

Read More
{}{}