trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01438232
Home >>पटना

CSBC Recruitment 2022: बिहार में सिपाही भर्ती के लिए निकली बहाली, 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

CSBC Recruitment 2022: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) यानी सीएसबीसी ने मद्य निषेध सिपाही पद के लिए बहाली निकली है. ये बहाली की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है. 689 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है.

Advertisement
(फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 14, 2022, 05:48 PM IST

पटनाः केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) यानी सीएसबीसी ने मद्य निषेध सिपाही पद के लिए बहाली निकली है. ये बहाली की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है. 689 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है. यानी एक महीने का वक्त ऑनलाइन आवेदन के लिए दिया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के चेयरमैन एस के द्विवेदी ने कहा है कि मद्य निषेध विभाग से बहाली के लिए अधियाचना 11 नवंबर को मिली थी. एक दिन के अंदर ही विज्ञापन निकाल दिया गया है. 

कब तक होगा ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक होगी. 

इतने पदों पर होगी बहाली 
कुल 689 पदों पर होगी बहाली
इंटर पास अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य माने गए हैं.

आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र
सामान्य वर्ग की महिला और पुरुष के लिए न्यूनतम उम्र 18 जबकि अधिकतम उम्र 25 साल है. 
एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 जबकि अधिकतम 30 साल है. 

आवेदन के लिए तय वजन
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 48 किलोग्राम वजन होना जरूरी है. 

तीन चरणों में होगी प्रक्रिया 
पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण फिजिकल टेस्ट और तीसरा चरण मेरिट लिस्ट का होगा. 

कैटेगरी वाइज संख्या
कैटेगरी             संख्या
- अनारक्षित             272
- आर्थिक रूप से कमजोर     68
- अनुसूचित जाति     114
- अनुसूचित जनजाति     07
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग      124
- पिछड़ा वर्ग                83
- पिछड़े वर्ग की महिला     21

230 पद महिला के लिए आरक्षित
35 फीसदी आरक्षण की वजह से महिलाओं के लिए 689 सीट में 230 पद आरक्षित रखे गए हैं. यानी इन पदों पर सिर्फ महिलाएं ही बहाल होंगी. सीएसबीसी की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. 
इनपुट- प्रीतम कुमार

यह भी पढ़ें- MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ेगी जेडीयू, 2017 में नहीं खुला था खाता

Read More
{}{}