trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01490105
Home >>पटना

Rashifal 18 December 2022: वृषभ राशि वाले रहें सावधान, वृश्चिक वालों का मुनाफा बढ़ेगा, जानें अपना राशिफल

Aaj ka Rashifal 18 December, Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 17, 2022, 09:34 PM IST

पटना : Aaj ka Rashifal 18 December, Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में रविवार का दिन होने की वजह से भगवान आदित्य की पूजा और उनसे जुड़े दोषों से निवारण के लिए यह सबसे उत्तम दिन है. आज भगवान आदित्य को उदय होने के साथ अर्घ्य देने उनको दीप दिखाने और साथ ही आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से आपको निरोगी काया मिलेगा, मन और बुद्धि सात्विक होंगे, विचारवान बनेंगे. आपको अंदर ओज, तेज और बुद्धि में प्रखरता आएगी.   

चलिए जानते हैं कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

मेष राशि : आज का दिन पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए शानदार रहने वाला है. वह अपना कार्य समय पर पूरा कर लेंगे साथ ही किसी अन्य की मदद भी करेंगे.
क्या करें- जितनी हो सके अपने से वरिष्ठ लोगों की मदद करें तथा अपने सहकर्मी का साथ दें.
क्या ना करें-आज सफेद वस्तुओं का दान ना करें. भूलकर भी सफेद वस्तु ना खरीदें.
उपाय- श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन करें तथा लड्डू या रोट का भोग लगाएं.

वृषभ राशि : आज का दिन ज्यादा बढ़िया नहीं कहा जा सकता है. स्वास्थ्य में गड़बड़ रहेगी, सिर दर्द की समस्या ज्यादा रहेगी. 
क्या करें- बुद्धिमता व चतुराई से हर समस्या का डटकर मुकाबला करें.
क्या ना करें- निराश या हताश ना हो.
उपाय-देवी मां के मंदिर में चावल का खीर का भोग लगाएं. स्वयं लेने के बाद प्रसाद दूसरों में वितरण करें. 

मिथुन राशि : जिस व्यक्ति पर आप अधिक भरोसा करते हैं उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग सकता है. कामकाजी महिलाओं के लिए समय पक्ष में है. 
क्या करें- कोर्ट कचहरी के मामलों में समझौता कर लेने में ही समझदारी है. 
क्या ना करें- किसी भी धार्मिक स्थल पर गंदगी ना करें. भोजन में झूठा ना छोड़े इससे आपका भाग्य रूठ सकता है. 
उपाय- हरी वस्तुओं का दान करें. यथासंभव गाय को चारा खिलाएं.

कर्क राशि : समय आपके पक्ष में है. मानसिक शांति मिलेगी, हालांकि बड़े भाई या बहन से किसी बात को लेकर तकरार या विवाद की स्थिति भी बन सकती है.
क्या करें-किसी भी मामले में गोपनीयता का ध्यान रखें. अपने राज दबाकर रखें.
क्या ना करें- क्रोध या आवेश में स्वयं का बिगाड़ हो सकता है इसलिए इस पर काबू रखें, क्रोध ना करें.
उपाय- मोती धारण करें साथ ही प्रातः काल 9 वर्ष से कम आयु की कन्या को दूध पिलाएं.

सिंह राशि : पुराना चल रहा कार्य एक बार फिर से गति पकड़ेगा. व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रहेगी, वहीं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. अपने दिनचर्या व टाइम टेबल को व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे.
क्या करें- अपने भागीदार का सहयोग करें. सहकर्मी या उच्चाधिकारियों की बात मानें.
क्या ना करें- भूलकर भी विषयों के विरुद्ध व विपरीत जाकर कोई भी काम ना करें.
उपाय-गुलाल मिश्रित जल से सूर्य को अर्ध्य देवें. पीपल सीचें. पीपल की सात बार परिक्रमा करें. 

कन्या राशि : पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य में हो रही गिरावट पूरे परिवार को चिंता में डाल सकती है. अचानक से किसी परेशानी का शिकार हो जाएंगे. 
क्या करें- औषधी को नियमित रखें काम को समय पर पूरा करें.
क्या ना करें- किसी के बहकावे में ना आए न हीं किसी को बहकाएं.
उपाय- श्री गजानंद जी के मंदिर में एक इलायची वह लड्डू का भोग लगाएं.

तुला राशि : दोपहर तक बहुत ही लाभदायक सौदा करेंगे किंतु शाम के बाद किसी प्रिय व्यक्ति के बिछोह का गम आपको सताएगा.
क्या करें- आप लोगों की मुक्त कंठ से तारीफ करें. जितना संभव हो दूसरों की भलाई का काम करें, कोई पुण्य कार्य भी करें.
क्या ना करें- व्यर्थ में किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें. किसी के बीच में ना बोले.
उपाय- शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए 108 बार ओम नमः शिवाय का मंत्र जाप करें.

वृश्चिक राशि : समय सही नहीं है. सारे कार्य खटाई में पड़ सकते है. हर जगह सावधानी रखनी होगी.
क्या करें- अपने आत्मविश्वास को मजबूत करें अदालती पक्ष को मजबूत बनाने के लिए स्वयं को पहले मजबूत करना होगा.
क्या ना करें- संतान को ज्यादा ढील ना दें बंद आंखों से किसी पर भी विश्वास ना करें.
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें श्री हनुमान जी के आगे चमेली के तेल का दिया करें.

धनु राशि : कम मेहनत में अधिक की प्राप्ति होगी गुरुजनों पेरेंट्स का आशीर्वाद प्राप्त होगा. मन काफी शांति का अनुभव करेगा.
क्या करें- रोजमर्रा की समस्याओं से मुक्ति के लिए घर की साफ सफाई रखें. घर के बाहर प्रातः काल गंगाजल छिड़के.
क्या ना करें- कभी भी अस्त-व्यस्त तरीके से जूते चप्पल ना खोलें. 
उपाय-पीले रंग का सुगंधित रुमाल पास में रखें. हल्दी का सेवन करें. 

मकर राशि : सरकारी कामकाज गति पकड़ेगी. आपको नौकरी में महंगाई भत्ता या बोनस मिल सकता है. प्राइवेट जॉब वालों को तनख्वाह में बढ़ोतरी होगी.
क्या करें- करीबी रिश्तेदारों की सेवा सुश्रुषा करें जिससे मन प्रसन्न रहेगा. पत्नी को बाहर घूमने ले जाए.
क्या ना करें- अपनी माता की किसी भी बात का विरोध ना करें तथा उन्हें उनकी पसंद की चीज खिलाए.
उपाय- प्रातः काल गूगल का धूप करें जिससे घर में सकारात्मकता बढ़ेगी.

कुंभ राशि : वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलाएं क्योंकि आज दुर्घटना के योग बन रहे हैं छोटी मोटी चोट लग सकती है. वाहन एन वक्त पर धोखा दे सकता है.
क्या करें- इलेक्ट्रिक सामान की देखरेख करते रहे, समय-समय पर जांच करवाते रहें.
क्या ना करें-ज्यादा बातें ना करें. समय की बर्बादी ना करें, इससे धन बर्बाद होगा.
उपाय- अपनों का साथ पाने के लिए शिव परिवार के दर्शन करें तथा मंदिर में किसी भी मिष्ठान का भोग लगाएं.

मीन राशि : समय मौज-मस्ती व मनोरंजन में व्यतीत होने का है साथ ही अपना कोई बड़ा कार्य आज आप अपनी चतुराई से करवा लेंगे.
क्या करें- आज प्रसन्न रहें तथा दूसरों को खुशी देने की कोशिश करें.
क्या ना करें-अपनी वाणी से किसी का दिल ना दुखाएं, हो सके तो पैसों की या किसी और चीज की मदद करें.
उपाय- ब्राह्मण को यथाशक्ति वस्त्र का दान करें भोजन दान करें.

कॉमन उपाय- पीपल के वृक्ष में तेल का दीपक करें.

 

Read More
{}{}