trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01564041
Home >>पटना

यात्रियों के गुड न्यूज! पाटलिपुत्र-अयोध्या स्पेशल ट्रेन अब चलेगी 1 अप्रैल तक, लोकमान्य तिलक-पटना के रूट में हुआ बदलाव

Special Train: बिहार के लोगों को भारतीय रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है. ट्रेन संख्या 13201 और 13202 का पटना-लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का अगले छह महीने तक के लिए भुसावल मंडल के खंडवा और बुरहानपुर स्टेशनों के मध्य स्थित नेपानगर स्टेशन पर ठहराव होगा.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Ashutosh Pratap Singh|Updated: Feb 09, 2023, 08:48 AM IST

Patna: Special Train: बिहार के लोगों को भारतीय रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है. ट्रेन संख्या 13201 और 13202 का पटना-लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का अगले छह महीने तक के लिए भुसावल मंडल के खंडवा और बुरहानपुर स्टेशनों के मध्य स्थित नेपानगर स्टेशन पर ठहराव होगा. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने दी. उन्होने बताया कि ट्रायल के रूप में इस ट्रेन को छह महीने तक नेपानगर स्टेशन पर स्टॉपेज देने का फैसला किया गया था. 

वहीं, राम जन्मभूमि जाने वाले यात्रियों के लिए पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03219 और 03220 के परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है. इस ट्रेन का परिचालन अब एक अप्रैल, 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. 

एक मिनट का होगा ठहराव 

10 फरवरी से पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 23.34 बजे नेपानगर स्टेशन पहुंचेगी और 23.35 बजे यहां से आगे जाएगी. इसी तरह, 11 फरवरी से ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी और 23:24 बजे नेपानगर स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 23:25 बजे चलेगी. 

एक अप्रैल तक चलेगी अयोध्या कैंट

पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र के परिचालन के अवधि में विस्तार में हुआ है 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल का परिचालन 31 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार होगा. 

गाड़ी संख्या 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. विस्तारित अवधि के अनुसार गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन एक अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को होगा.

 

Read More
{}{}