trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01607349
Home >>पटना

Natu Natu Oscar Award 2023: 'RRR' के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' की धुन पर नाचा दुनिया, गाने ने ऑस्कर में बजाया जीत का डंका

Natu Natu Oscar Award 2023: ऑस्कर 2023 में एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने इतिहास रच दिया है. 'नाटू-नाटू' ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ पूरा देश जश्न में डूब गया है.

Advertisement
Natu Natu Oscar Award 2023: 'RRR' के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' की धुन पर नाचा दुनिया, गाने ने ऑस्कर में बजाया जीत का डंका
Stop
Nishant Bharti|Updated: Mar 13, 2023, 10:25 AM IST

पटना:Natu Natu Oscar Award 2023: ऑस्कर 2023 में एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने इतिहास रच दिया है. 'नाटू-नाटू' ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ पूरा देश जश्न में डूब गया है. ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में  'नाटू-नाटू' गाने को  शॉर्टलिस्ट किया गया था और इस गाने ने 15 गानों को हराकर 'नाटू-नाटू' ने बाजी मार ली. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खासा धमाल मचाया था. वहीं इससे पहले भारत की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है.

'नाटू-नाटू' की धून पर नाचा दुनिया

'नाटू-नाटू' गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है. फ़िल्म के लीड हीरो जूनियर एनटीआर और रामचरण सहित डायरेक्टर राजामौली ने 'नाटू-नाटू' के लिए अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक दूसरे को गले लगा लिया. इस अवॉर्ड की जीतने की खुशी सभी के चेहरे पर देखते ही बन रही थी.  बता दें कि 'नाटू-नाटू' गाना ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला भारत का पहला गाना है. अमेरिका में पिछले साल फिल्म की रिलीज के बाद ये गाना 'नाटू-नाटू' ग्लोबल सेंसेशन बन गया था. एमएम कीरावणी ने 'नाटू-नाटू' सॉन्ग कम्पोज किया है और चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे है.  इस गाने तो और रामचरण जूनियर एनटीआर  पर फिल्माया गया है.

ऑस्कर में बजाया जीत का डंका

'नाटू-नाटू' गाने को हिंदी में "नाचो नाचो", कन्नड़ में "हल्ली नातु" और तमिल में "नट्टू कूथु"  के रूप में रिलीज किया गया था. 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में भी इस गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता था. फिल्म आरआर की अगर बात की जाए तो ये जूनियर एनटीआर और सुपरस्टार राम चरण  की लीड रोल वाली एक हिस्टोरिकल फैंटेसी फिल्म है. ‘आरआरआर’ दो क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी वाली फ़िल्म है जो भारत में जारी ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ते हैं

Read More
{}{}