trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01487085
Home >>पटना

मुजफ्फरपुर में जहरीली होती जा रही हवा, AQI का आंकड़ा पहुंचा 381 के पार

डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि शहर की हवा कुछ स्थान पर खराब पाई गई है और इसको लेकर के ही संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं ताकि हवा में बढ़ रहे प्रदूषण की स्तर को कम किया जा सके.

Advertisement
मुजफ्फरपुर में जहरीली होती जा रही हवा, AQI का आंकड़ा पहुंचा 381 के पार
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 15, 2022, 06:52 PM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर की हवा एक बार फिर से खतरनाक होती जा रही है. शहर की आबो हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही जा रहा है और इसमें AQI का आंकड़ा 381 को पार कर दिया है. जिसके बाद से डीएम ने इसको लेकर के निर्देश दिए हैं.

बायो मेडिकल वेस्टेज का हो रहा बेहतर निष्पादन
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि शहर की हवा कुछ स्थान पर खराब पाई गई है और इसको लेकर के ही संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं ताकि हवा में बढ़ रहे प्रदूषण की स्तर को कम किया जा सके.साथ ही अस्पताल को भी पूर्व से निर्देश दिए गए हैं ताकि बायो मेडिकल वेस्टेज का बेहतर निष्पादन किया जा सके और प्रदूषण के खराब स्तर को ठीक किया जा सके.

शहर की खराब हो रही आबो हवा
बता दें कि जिला में आबो हवा कई दिनों से खराब हो रही है. साथ ही शहर में आबो हवा VERY POOR के आंकड़े को पार कर चुकी है, लेकिन अब तक इसमें कोई भी बड़ी पहल या कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका है. जिसके बाद से शहर की खराब हवा अब भी बनी हुई है.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए- झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को मिली धमकी,पुलिस अलर्ट

Read More
{}{}