trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01414043
Home >>पटना

Dengue in Bihar : मुंगेर में डेंगू के डंक का आंकड़ा 460 पार, 48 घंटे में मिले 76 नये मरीज

मुंगेर जिले में केवल 48 घंटों में ही 76 पॉजिटिव नये मरीज पाए गए है. इन 48 घंटों में कुल 93 सैंपल की जांच के अनुसार 81 प्रतिशत का आंकड़ा है. अस्पताल में बने डेंगू स्पेशल वार्ड में बृहस्पितवार को 40 मरीज इलाजरत थे. वहीं अब यहां मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 62 हो चुकी है. 

Advertisement
Dengue in Bihar : मुंगेर में डेंगू के डंक का आंकड़ा 460 पार, 48 घंटे में मिले 76 नये मरीज
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Oct 28, 2022, 11:29 AM IST

भागलपुर : Dengue in Bihar : मुंगेर में डेंगू ने पूरी तरह पैर पसरा लिए है. जिले में डेंगू के पॉजिटिव मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब तक मुंगेर में गुरुवार को डेंगू के 76 नये मामले पाये गये. इसके साथ ही डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 460 हो गई है. हालांकि, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती जा रही संख्या
बता दें कि मुंगेर जिले में केवल 48 घंटों में ही 76 पॉजिटिव नये मरीज पाए गए है. इन 48 घंटों में कुल 93 सैंपल की जांच के अनुसार 81 प्रतिशत का आंकड़ा है. अस्पताल में बने डेंगू स्पेशल वार्ड में बृहस्पितवार को 40 मरीज इलाजरत थे. वहीं अब यहां मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 62 हो चुकी है. जो किसी भी स्तर से मुंगेर के लिए अच्छी खबर नहीं है. साथ ही मुंगेर सदर अस्पताल में बृहस्पतिवार को 34 डेंगू संभावित मरीजों के सैंपल की एलाइजा जांच की गई, जो बुधवार को रेपिड जांच में पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं 34 सैंपलों के एलाइजा जांच में 29 नये डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इसमें 24 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. जबकि इस बीच मुंगेर में अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 461 हो चुकी है. वहीं पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों के घर और उसके आसपास फॉगिंग कराने का निर्देश मलेरिया विभाग को दिया गया है. इधर, निगम के मलेरिया विभाग ने जिले भर में फॉगिंग अभियान शुरू भी कर दिया है.

कुल 93 सैंपल में पाये गए 76 पॉजिटिव मरीज
बता दें मुंगेर में डेंगू का पहला मामला सामने आने के मात्र 49 दिनों में आंकड़ा 461 पहुंच चुका है. वहीं इसमें बीते 48 घंटों में सदर अस्पताल में एलाइजा जांच किये गये कुल 93 सैंपल में 76 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. जो कुल सैंपल जांच का 81 प्रतिशत है. इसमें बीते बुधवार को जहां 59 सैंपल जांच में 47 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. वहीं गुरुवार को 34 सैंपल के जांच में 29 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. डॉक्टर लोगों से अपील कर रहे हैं कि डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी लोग नियमों का पालन करें और सावधानी बरतने का कार्य करें.

ये भी पढ़िए- नालंदा के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, नहाय खाय से शुरू हुई पर्व की शुरुआत

Read More
{}{}