trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01426772
Home >>पटना

चार साल की हुई वीआईपी, मुकेश सहनी बोले-बिहार को दशा और दिशा दे रहे हम

पटना के पार्टी कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख सहनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि वीआईपी बिहार की राजनीति को दशा, दिशा दे रहा है.

Advertisement
चार साल पहले इस पार्टी की स्थापना हुई थी.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 05, 2022, 08:13 PM IST

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का चौथा स्थापना दिवस शुक्रवार को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केक काटा तथा सभी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए उन्हें स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना दी. इस मौके पर पार्टी कार्यालयों और कार्यकताओं ने अपने-अपने घरों में एक दिया पार्टी के नाम से दीप प्रज्वलित किया.

'बिहार को दशा और दिशा दे रही VIP'
पटना के पार्टी कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख सहनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि वीआईपी बिहार की राजनीति को दशा, दिशा दे रहा है.

उन्होंने कहा कि आज से चार साल पहले इस पार्टी की स्थापना हुई थी. उस दौर में इस पार्टी की पहचान तक नहीं थी, लेकिन इतने कम समय में संघर्ष की बदौलत पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

'हमें सत्ता का मोह नहीं'
मुकेश सहनी ने कार्यकतार्ओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी की प्राथमिकता सत्ता कभी नहीं रही है और आगे भी यह पार्टी उन्हीं प्राथमिकताओं को लेकर आगे बढ़ेगी, जिसमें संघर्ष के जरिए गरीब तबके के लोगों का कल्याण हो सके.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}