trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01518455
Home >>पटना

'लालूजी में है सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने की क्षमता', क्या है जगदानंद सिंह के इस बयान के मायने

Jagdanand Singh Statement: बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर रहे हैं. इसी यात्रा को लक्ष्य करते हुए जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में समाधान यात्रा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए नीतीश कुमार को देश का दौरा करना होगा.' 

Advertisement
'लालूजी में है सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने की क्षमता', क्या है जगदानंद सिंह के इस बयान के मायने
Stop
Vikas Porwal|Updated: Jan 07, 2023, 07:14 PM IST

पटनाः Jagdanand Singh Statement:बिहार की सियासत में डैमेज कंट्रोल काल चल रहा है. बीते दिनों सियासत में सुधाकर सिंह के कारण चले बवाल के बाद ये कहा जा रहा था कि, राजद और जदयू में नहीं बन रही है. जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा ने बार-बार सुधाकर सिंह के बयानों को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को चेतावनी दी थी. दोनों दलों से चली कई बयानबाजियों के बाद अब जगदाबाबू (जगदानंद सिंह) डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. वह सुधाकर सिंह की ओर से की गई हर गड़बड़ को ठीक करने की कोशिश में लग गए हैं, यह भी कहा जा रहा है कि ऐसा लालू यादव के कड़े संदेश के बाद हो रहा है. इसलिए उन्होंने एक बार फिर सीएम नीतीश के पीएम मैटिरियल वाला शिगूफा छोड़ दिया है. 

ये बोले जगदानंद सिंह 
असल में आजकल बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर रहे हैं. इसी यात्रा को लक्ष्य करते हुए जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में समाधान यात्रा कर रहे हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दावा किया कि विपक्षी दलों का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए नीतीश कुमार को देश का दौरा करना होगा.' जगदानंद सिंह ने पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि-  'राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को आशीर्वाद दिया है और वह प्रधानमंत्री बनेंगे. लालू जी में प्रधानमंत्री बनाने की क्षमता है. उन्होंने एचडी देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल को देश का प्रधानमंत्री बनाया था और वह नीतीश कुमार के लिए भी ऐसा कर सकते हैं. इसे हासिल करने के लिए नीतीश कुमार को देश भर में दौरा करना चाहिए.'

समाधान यात्रा का शनिवार को तीसरा दिन
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा जारी है. इसका शनिवार को तीसरा दिन रहा. खास बात रही कि आज सीएम तीसरे दिन जब वैशाली पहुंचे हुए और यहां का ब्योरा लिया तो इस शनिवार की यात्रा के दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी वैशाली पहुंचे और उन्होंने भी सीएम के साथ योजनाओं का जायजा लिया. सबसे पहले उन्होंने हरसेर गांव में मजार पर चादरपोशी की. इसके बाद विभिन्न विभागों के स्टॉल का मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने महिला हेल्प लाइन द्वारा बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया और बेटियों की सुरक्षा से संबंधित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. 

 

Read More
{}{}