trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01514695
Home >>पटना

Indian Railways: अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यहां देखें लिस्ट

पश्चिम मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-गुना रेलखंड के पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी एवं मुंगावली स्टेशनों पर एनआई का काम चल रहा है.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 04, 2023, 08:56 PM IST

Patna: पश्चिम मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-गुना रेलखंड के पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी एवं मुंगावली स्टेशनों पर एनआई का काम चल रहा है. इस वजह से कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. 

इन ट्रेनों में मार्ग में किया गया है परिवर्तन 

1. 06, 08, 11, 13, 15, 18 एवं 20 जनवरी को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना के रास्ते चलेगी.

2. 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18 जनवरी को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलेगी.

3. 05, 12 एवं 19 जनवरी को भागलपुर से चलने वाली  गाड़ी सं. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलेगी. 

4. 07, 14 एवं 21 जनवरी को अजमेर से चलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलेगी. 

5. 05, 12 एवं 19 जनवरी को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलेगी. 

6. 09.01.2023 एवं 16 जनवरी को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलेगी. 

7. 06, 13 एवं 20 जनवरी को संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलेगी. 

8. 08.01.2023 एवं 15 जनवरी को अजमेर से चलने वाली गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलेगी. 

ऐसे में सभी यात्री यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन का रूट जरुर देख लें. 

Read More
{}{}