trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01363065
Home >>पटना

Indian Railway: गया से जमालपुर और रामपुर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले

मालदा मंडल के बड़हरवा-भागलपुर रेलखंड पर स्थित साहिबगंज स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग हेतु 22.09.22 से 27.09.22 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाना है. 

Advertisement
Indian Railway: गया से जमालपुर और रामपुर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 22, 2022, 08:16 PM IST

हाजीपुर: Bhartiya Rail: मालदा मंडल के बड़हरवा-भागलपुर रेलखंड पर स्थित साहिबगंज स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग हेतु 22.09.22 से 27.09.22 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण इस मार्ग से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

रद्द ट्रेनें-
1. दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक जमालपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03433 जमालपुर-किउल पैसेंजर स्पेशल .
2. दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक किउल से खुलने वाली गाड़ी सं. 03434 किउल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल .

3. दिनांक 24.09.22 से 28.09.22 तक रामपुर हाट से खुलने वाली गाड़ी सं. 05407 रामपुर हाट-गया पैसेंजर स्पेशल .
4. दिनांक 25.09.22 से 29.09.22 तक गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 05404 गया-जमालपुर स्पेशल .

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. दिनांक 23.09.22 से 26.09.22 तक दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते चलायी जायेगी .

2. दिनांक 23.09.22 से 26.09.22 तक कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-मुंगेर-जमालपुर के रास्ते चलायी जायेगी .
3. दिनांक 23.09.22 से 26.09.22 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-किउल के रास्ते चलायी जायेगी .

4. दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी .
5. दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामपुर हाट-दुमका-भागलपुर के रास्ते चलायी जायेगी .

6. दिनांक 23.09.22 से 26.09.22 तक जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भागलपुर-दुमका-रामपुर हाट के रास्ते चलायी जायेगी .
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन - दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से 12.20 बजे के बजाए 03 घंटे पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी .
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें - दिनांक 24.09.22 से 27.09.22 तक गाड़ी सं. 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पीरपैंती में किया जायेगा तथा वापसी में पीरपैंती से ही यह गाड़ी सं.13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बनकर दानापुर के लिए खुलेगी. 

यह भी पढ़िएः CTET और BTET उत्तीर्ण छात्र फिर सड़क पर उतरे, शेड्यूल निकालने की मांग पर JDU Office के सामने हंगामा

Read More
{}{}