trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01473307
Home >>पटना

बांग्लादेश के पास एक बार फिर से वनडे सीरीज जीतने का मौका, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) ढाका में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया जरुर जीत हासिल करना चाहेगी. इस मैच में अगर टीम इंडिया को हार मिलती है तो टीम इंडिया बांग्लादेश में एक बार फिर से सीरीज हार जाएगी.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 06, 2022, 07:12 PM IST

Ranchi: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) ढाका में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया जरुर जीत हासिल करना चाहेगी. इस मैच में अगर टीम इंडिया को हार मिलती है तो टीम इंडिया बांग्लादेश में एक बार फिर से सीरीज हार जाएगी. तो आइये जानते हैं कि दोनों देशों के आंकड़ों के बारें में: 

भारत का पलड़ा है भारी 

अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 36 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे से भारत ने 30 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसके अलावा 6 मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली है. बांग्लादेश में पिछले मैच में भी टीम इंडिया को हराया है. इसके अलावा चार साल पहले खेली गई वनडे सीरीज में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया इस बार किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहेगी. 

दोनों देशों की संभावित XI: 

भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल

बांग्लादेश के संभावित XI: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, एबादत हुसैन

दोनों देशों की टीम 

भारतीय टीम:  रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, रजत पाटीदार, इशान किशन , राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल

बांग्लादेश टीम:  नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, यासिर अली, तस्किन अहमद, नसुम अहमद, नुरुल हसन

 

Read More
{}{}