trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01311963
Home >>पटना

IBPS Recruitment 2022: आईबीपीएस ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी

IBPS Recruitment 2022: सरकारी बैंक में कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. बता दें कि प्रतिभाशाली महिला और पुरुष अभ्यर्थी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा जारी Banking Sector Jobs 2022 पर नोटिफिकेशन देख सकते है. 

Advertisement
IBPS Recruitment 2022: आईबीपीएस ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 21, 2022, 05:57 AM IST

पटनाः IBPS Recruitment 2022: सरकारी बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. बता दें कि प्रतिभाशाली महिला और पुरुष अभ्यर्थी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा जारी Banking Sector Jobs 2022 पर नोटिफिकेशन देख सकते है. अभ्यर्थी अंतिम तिथि के पूर्व आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से IBPS Exam Online Form पर आवेदन कर सकते है. इसके अलावा अभ्यर्थी वेबसाइट पर IBPS Notification 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, सिलेबस, अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं.

भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान परीक्षा के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें. इसके बाद अपना पंजीकरण पूरा करें. यदि पहले से नहीं किया गया है तो उसे विशेष नौकरी के लिए आवेदन करें, जिसे आप आवेदन करना चाहते हैं. उससे संबंधित अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें. यदि लागू हो तो अपना शुल्क अदा करें. इसके अलावा सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंट आउट लें.

6432 पदों पर होगी भर्ती
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा कुल 6432 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए शैक्षिक युग्यता ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है. साथ ही भर्ती की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2022 है. जो उम्मीदवार बैंक में नौकरी की इच्छा रखते है, वो सभी अंतिम तारीख 22 अगस्त से पहले अपना अवेदन कर दें. अगर कोई इसके बाद अपना आवेदन करता है, तो उसका फॉर्म नहीं भर पाएगा. इसलिए समय रहते हुए उम्मीदवार अपना आवेदन कर लें. साथ ही आवेदन के समय ग्रेजुएट, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, हस्ताक्षर समेत अन्य दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़े- JSSC Recruitment 2022: झारखंड के उद्योग विभाग में इन पदों पर निकली भर्तियां, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

Read More
{}{}