trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02078849
Home >>पटना

Happy Republic Day 2024 Wishes: 75वें गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों को यहां से भेजे चुनिंदा संदेश, तिरंगे को दें सलामी

Happy Republic Day 2024 Wishes: देश में  हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 

Advertisement
Happy Republic Day 2024 Wishes: 75वें गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों को यहां से भेजे चुनिंदा संदेश, तिरंगे को दें सलामी
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 26, 2024, 07:10 AM IST

Happy Republic Day 2024 Wishes: देश में  हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) का उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. इसलिए हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपनों को यहां से बेस्ट चुनिंदा संदेश भेजें सकते है और इस उत्सव की शुभकामनाएं दे सकते है. 

1. दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई!

2. देश की शान देशभक्तों से है,
देशभक्तों से ही देश का मान,
हम सभी उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई!

3. इस तिरंगे को दें सलामी,
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है.
Happy Republic Day

4. सभी झुक कर करें उन्हें सलाम,
जिनके हिस्से में आता है ये मुकाम,
खुशनसीब होता है वह खून,
जो आता है देश के काम.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

5. हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है. 
भारत मां की संतान हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है. 
गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक बधाई

6. राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!
गणतंत्र दिवस की बधाई 

7. ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.
Happy Republic Day 

8. दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है.

9. वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.

10. इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना.
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- Republic Day: लातेहार के इस जिले में आखिरकार गणतंत्र की हुई जीत, वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, इस साल शान से लहराएगा तिरंगा

Read More
{}{}