trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01831217
Home >>पटना

Happy Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज पर अपनी सखियों को संदेश भेजकर दें पावन पर्व की ढेरों बधाइयां

Happy Hariyali Teej 2023 Wishes: प्यार, उमंग और हरियाली तीज का खास एहसास, हमारी तरफ से मुबारक हो आपको, प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार ! हैप्पी हरियाली तीज !

Advertisement
Happy Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज पर अपनी सखियों को संदेश भेजकर दें पावन पर्व की ढेरों बधाइयां
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 19, 2023, 08:12 AM IST

Happy Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज का पावन पर्व आज शनिवार को यानी 19 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है. आज का दिन शिव-गौरी को समर्पित है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है और भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां मनवांछित वर की इच्छा के लिए उपवास रखती हैं. इस खास मौके पर आप भी अपनी सहेलियों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों को खूबसूरत संदेश भेजकर अपनी मौजूदगी का एहसास करा सकते हैं. 

1. मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं,
इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाए,
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

2. झूम उठते हैं दिल सभी के तीज के गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क बस झूलने के बहाने से
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

3. बरसे अंगना में खुशियों की फुहार
दिल से हमारी तरफ से हो आपको
मुबारक हो हरा-भरा तीज का त्यौहार

4. एक जुट होकर आओ सारे 
एक ही सुर मे गाओ सारे 
यही कहते है संस्कार हमारे 
मिल जुलकर हरियाली तीज मनाओ सारे
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

5. बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

6. प्यार, उमंग और हरियाली तीज का खास एहसास
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको
प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार !
हैप्पी हरियाली तीज !

7. फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्यौहार !
हैप्पी हरियाली तीज !

8. बारिश की बूंदे इस सावन में
फैलाएं चारों ओर हरियाली
ये हरियाली का त्यौहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी !
हरियाली तीज की बधाई !

9. हाथों की मेहंदी खिली है, इसमें पिया का प्यार है
संग मिलकर गाओ गीत, तीज का त्योहार है
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

10.हमेशा आप पर शिव जी की कृपा बनी रहे
मिलता रहे मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं आप सब मिलकर हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की लख लख बधाइयां!

यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 19 August: आज ये 4 राशियां रहेंगी लक्की, होगी चौतरफा धनवर्षा, जानें अपनी राशि का हाल

Read More
{}{}