trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01712181
Home >>पटना

GT vs MI IPL 2023 Qualifier 2: गुजरात-मुंबई के बीच क्वालीफायर-2 में अगर बारिश बनी 'विलेन', तो इस टीम को मिलेगा सीधे फाइनल में खेलने का मौका

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आज दूसरे क्वालीफायर में आज गुजरात टाइटंस से होगा. जो भी टीम आज इस मुकाबले को जीतेगी वो फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करेगी. जबकि हारने वाली टीम का आज सफर खत्म हो जाएगा.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 26, 2023, 02:04 PM IST

GT vs MI IPL 2023 Qualifier 2: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आज दूसरे क्वालीफायर में आज गुजरात टाइटंस से होगा. जो भी टीम आज इस मुकाबले को जीतेगी वो फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करेगी. जबकि हारने वाली टीम का आज सफर खत्म हो जाएगा. इस सीजन में दो बार इन टीमों का सामना हुआ है, जिसमे हर टीम ने एक-एक मुकाबला जीता है. 

वैसे तो आज के मैच में मौसम साफ़ रहने वाला है, लेकिन अगर इसके बाद भी बारिश हो जाएगी तो क्वालीफायर-2 के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा या है. ऐसे में इस मैच का विजेता का फैसला किस तरह से होगा. कैसे तय होगा कि फाइनल में कौन सी दूसरी टीम फाइनल में जाने वाली है, आइये जानते हैं कि तब कैसे विजेता घोषित किया जाएगा: 

 

कौन सी टीम खेलेगी फाइनल मुकाबला 

अगर आज के मैच में बारिश हो जाती है और मैच का कोई भी परिणाम नहीं आता है तो मुंबई की टीम फाइनल मुकाबले से बाहर हो जाएगी और गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम 16 अंकों के साथ -0.044 नेट रन रेट लेकर चौथे स्थान पर हैं. इसके अलावा गुजरात की टीम 20 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं. हालांकि इस चीज़ की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज बारिश की संभावना ना के बराबर है. 

गुजरात टाइटंस की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.

मुंबई इंडियंस की टीम; 

रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस जॉर्डन, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन (विकेटकीपर), डुआन जानसेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव.

Read More
{}{}