trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01551224
Home >>पटना

Gold Silver Price: शादी के मौसम में सोने की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें बिहार में आज के दाम

Bihar Gold Silver Price 31 January 2023: सोने और चांदी की कीमतों में हर रोज कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. सोना चांदी के जेवर निवेश करना वाले भी सोने के दाम में गिरावट (sona ke dam) होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में उनके लिए आज अच्छी खबर है.

Advertisement
Gold Silver Price: शादी के मौसम में सोने की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें बिहार में आज के दाम
Stop
Nishant Bharti|Updated: Jan 31, 2023, 10:26 AM IST

पटना: Bihar Gold Silver Price 31 January 2023: सोने और चांदी की कीमतों में हर रोज कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. सोना चांदी के जेवर निवेश करना वाले भी सोने के दाम में गिरावट (sona ke dam) होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में उनके लिए आज अच्छी खबर है. सोने और चांदी दोनों की कीमतों में आज स्थिरता देखने को मिला है. बता दें कि लगातार दूसरे दिन आज सोने और चांदी दोनों की कीमत स्थिर है. अगर आप आज सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इसके दाम जान लें.

सोना हुआ स्थिर (Gold Price Today)

बिहार की राजधानी पटना के सरार्फा बाजार में आज स्थिरता देखने को मिली है. यहां 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के रेट में ही मिलेगा. पटना में आज कुछ ऐसे होंगे के बाजार भाव...

- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,270 रुपये

- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 52,700 रुपये

- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,749 रुपये

- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,490 रुपये

चांदी के दाम में स्थिरता (Silver Price Today)

चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें भी आज बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. पटना के बाजार में आज चांदी खरीदने के लिए आपको इतने रुपये देने होगें.

- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 72.40 रुपये है

- आज 1 किलो चांदी की कीमत 72,400 रुपये है

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट लगभग 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है. आमतौर पर 22 कैरेट गोल्ड के ही गहने बनाए जाते हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी मुलायम और कमजोर होता है. इस कारण इसके गहने नहीं बनाए जाते.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत

Read More
{}{}