trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02111059
Home >>पटना

दीपांकर भट्टाचार्य बोले-बिहार में राज्यसभा सीट पर हमारा दावा वैध था

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का बिहार में राज्यसभा सीट पर 'वैध दावा' था, जिसे उन्होंने महागठबंधन के हित में छोड़ दिया.

Advertisement
दीपांकर भट्टाचार्य (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 15, 2024, 06:02 AM IST

Patna: भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का बिहार में राज्यसभा सीट पर 'वैध दावा' था, जिसे उन्होंने महागठबंधन के हित में छोड़ दिया. भट्टाचार्य ने यह स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के बाहर निकलने के मद्देनजर भाकपा माले अब अधिक हिस्सेदारी की मांग करेगी. इससे पहले उनकी पार्टी प्रदेश में पांच लोकसभा सीटों की मांग की थी. 

भाकपा माले महासचिव ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'बिहार विधानसभा में भाकपा माले के 12 विधायक हैं. हमने गठबंधन के लिए बलिदान दिया है. राज्यसभा सीट पर हमारा 'वैध दावा' था.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद हमने महागठबंधन के हित में अपना दावा (राज्यसभा सीट के लिए) छोड़ने का फैसला किया. 

उन्होंने कहा, "अब, हम बिहार से आगामी राज्यसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी तीन उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे." हालांकि, उन्होंने उन अटकलों से इनकार किया कि वह बिहार से राज्यसभा सीट की दौड़ में हैं. भट्टाचार्य ने कहा, "मैं बिल्कुल भी दौड़ में नहीं था. यह सब आधारहीन खबरें थीं." 

उन्होंने कहा, 'महागठबंधन से मुख्यमंत्री जद (यू) के बाहर निकलने के बाद भाकपा माले निश्चित रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी हिस्सेदारी मांगेगी. एक-दो दिन में राजद समेत महागठबंधन के नेताओं से इस मामले पर चर्चा की जाएगी.' 

महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद ने बुधवार को घोषणा की कि बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए मनोज कुमार झा और संजय यादव पार्टी के उम्मीदवार होंगे. दोनों उम्मीदवार बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया . राज्यसभा की बिहार से छह सीटों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी निर्धारित है, सत्तारूढ़ राजग तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें जद (यू) और भाजपा शामिल हैं. 

(इनपुट भाषा के साथ)

Read More
{}{}