trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01289501
Home >>पटना

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना के मामलों में गिरावट, 172 नए केस हुए दर्ज

कोविड की संक्रमण दर राज्य में 0.15 प्रतिशत हो गई है.इसके अलावा राज्य में सर्वाधिक संक्रमण दर वाला जिला अभी भी पटना है. पटना में कोरोना की संक्रमण दर 1.24% है. बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण में गिरावट आई है. 

Advertisement
(फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 05, 2022, 02:42 PM IST

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. गुरुवार को राज्य में 1.11 लाख से अधिक कोविड टेस्ट हुए थे, जिसमे सिर्फ 172 नए  संक्रमित मिले हैं. हालांकि अभी भी सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना से आएं हैं. हालांकि राज्य के 7 जिले ऐसे भी हैं, जहां एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. 

स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के 68 संक्रमित के साथ सुपौल में 13, पूर्णिया में 11, सहरसा में 10,  मुंगेर में 8, मुजफ्फरपुर में 7, अररिया, भागलपुर व सारण में 5-5 के अलावा रोहतास व वैशाली में 4-4 नए संक्रमित मिले हैं. अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1060 हो गए हैं. इसके अलावा राज्य के 7 जिलों में कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. 

कोविड की संक्रमण दर राज्य में 0.15 प्रतिशत हो गई है.इसके अलावा राज्य में सर्वाधिक संक्रमण दर वाला जिला अभी भी पटना है. पटना में कोरोना की संक्रमण दर 1.24% है. बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण में गिरावट आई है. 

वहीं, बुधवार से गुरुवार के बीच 285 लोग कोरोना से संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब स्वस्थ दर 98.41 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 1060 हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है. 

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,551 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना (Coronavirus) से कुल 5,26,600 मौतें हो चुकी हैं.

ये भी पढ़िये: पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने अधिवक्ता राजीव कुमार के 2 ठिकानों पर मारा छापा, जरूरी दस्तावेज किये बरामद

Read More
{}{}