trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01414547
Home >>पटना

Daily Horoscope 29 October: कल छठ पूजा का दूसरा दिन खरना, मेष राशि की चमकेगी किस्मत, वृषभ को करना होगा संघर्ष

Daily Horoscope 29 October, Chhath Puja, Kharna: आज शनिवार है. शनिवार भगवान शनि देव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज छठ का दूसरा दिन यानी खरना है.  

Advertisement
Daily Horoscope 29 October: कल छठ पूजा का दूसरा दिन खरना, मेष राशि की चमकेगी किस्मत, वृषभ को करना होगा संघर्ष
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Oct 28, 2022, 05:35 PM IST

पटनाः Daily Horoscope 29 October, Chhath Puja, Kharna: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज शनिवार है. शनिवार भगवान शनि देव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज छठ का दूसरा दिन यानी खरना है.  

लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुकी है. कल छठ पूजा का दूसरा दिन है, जिसे खरना कहा जाता है. वहीं शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाए जाने वाले छठ पर्व में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर खरना करती हैं. खरना का मतलब शुद्धिकरण होता है. खरना के दिन शाम होने पर गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करती है. उसके बाद अपना उपवास खोलती हैं. जिसके बाद इस प्रसाद को सभी में बांट दिया जाता है. इस प्रसाद को ग्रहण करने के साथ ही महिलाओं का निर्जला व्रत शुरु हो जाता है. 

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)  

मेष राशि - कल खरना है. कल का दिन आपके लिए अधिकांश शुभ और उन्नतिकारक रहेगा. वहीं शुरुआत में सकारात्मकता परिपूर्ण रहेगी. कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी.  
आज क्या करें- खरना के दिन ज्यादा से ज्यादा सब्जी व फल खाएं.
आज क्या न करें- खरना के दिन मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान नहीं रखें, इससे पड़ोसी शत्रु हो सकते है. 

उपाय- खरना वाले दिन वट वृक्ष के पत्ते पर घी और सिंदूर से लक्ष्मी मंत्र लिखकर अपने पास रखें. 

वृषभ राशि - खरना का दिन आपके लिए कुछ संघर्ष युक्त रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. अपनी भावनाओं को सही दिशा प्रदान करें. महत्वपूर्ण निर्णयों में जल्दबाजी न करें. थोड़ा वक्त लेकर आराम से सोचें. 
आज क्या करें- खरना के दिन मिश्री युक्त खीर बनाकर उसका प्रभु को भोग लगाएं. फिर परिवार सहित एक साथ बैठकर खाएं. 
आज क्या न करें- खरना के दिन सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही रूई मांगने पर न दें. इससे आपके और सामने वाले की बरकत समाप्त हो सकती है. 

उपाय- खरना के दिन पूजा घर में हल्के हरे रंग का पर्दा लगाएं. 

मिथुन राशि - खरना के दिन यात्रा करते समय स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. आर्थिक मामलों में सकारात्मक संकेत प्राप्त होंगे. अपनी बुद्धि-विवेक से आप अपनी स्थिति को सुधारने में सफल होंगे. परिवार में नये सदस्य जुड़ेंगे या मेहमानों का आगमन होगा.  
आज क्या करें- खरना के दिन अपने कार्यालय में मिष्ठान्न लेकर जाएं. उसे अपने संगी साथियों के साथ या अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाएं.
आज क्या न करें- खरना के दिन छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं. हालांकि आप उसे सूखा सकते है. इससे ससुराल से संबंध खराब होने लगते है.

उपाय- खरना के दिन हरा मूंग गीली मिट्टी में दबायें. 

कर्क राशि - करना के दिन आपके लिए सामान्य सुख और उन्नतिकारक रहेगा. कार्यक्षेत्र में बाधाओं के बावजूद सामान्य लाभ होता रहेगा. अपनी सोच-समझ से महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय लेंगे, किसी के बहकावे में नहीं आएंगे.
आज क्या करें- खरना के दिन रात्रि को सोने से पहले रसोई घर में पानी की बाल्टी भरकर रखें.
आज क्या न करें- खरना के दिन फल खाने के बाद या सब्जी का कचरा गंदे कचरे के साथ न डालें. उसे सीधा गाय को दें.   
 
उपाय- खरना के दिन दाहिने हाथ पर छः बार मोली लपेटकर बांधे और दूसरे दिन उसे जल में छोड़ दें. 

सिंह राशि- खरना के दिन नवीन संपत्ति के क्रय संबंधी कार्यों के लिए समय विशेष अच्छा नहीं है. माता-पिता की ओर से सुख प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरूचि बढ़ेगी. बच्चे कुछ क्रिएटिव वर्क सीखेंगे. धार्मिक कृत्य, पूजा-पाठ, दान इत्यादि में रूचि बढ़ेगी.
आज क्या करें- खरना के दिन सामाजिक कार्यों में विशेष रुझान रखें. 
आज क्या न करें- खरना के दिन पेट और रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें.

उपाय- खरना के दिन कमलगट्टे की माला लक्ष्मी माता को चढ़ाकर अपने पास रखें.

कन्या राशि - कल खरना के दिन भौतिक सुख-संसाधनों की वस्तुओं पर अधिक खर्च होगा. इस दिन व्यर्थ के खर्च से बचें. सामाजिक कार्यों में विशेष रुझान नहीं रहेगा. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के मध्य आपसी मतभेद उभरेंगे, जो कि समय रहते समाप्त हो जाएंगे. 
आज क्या करें- खरना के दिन ज्यादा से ज्यादा खुशियां बांटे.
आज क्या न करें- करना के दिन जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यों में किसी का विश्वास नहीं करें.

उपाय- खरना के दिन घर में मनी प्लांट लगाएं और तीर्थ जल पूजा घर में रखें.

यह भी पढ़ें- Chhath Puja Devark Mandir: इस मंदिर में गिरा था सूर्य देव का टुकड़ा, जानिए देवार्क मंदिर की कथा

Read More
{}{}