trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01411817
Home >>पटना

Daily Horoscope 27 October: कल भाई दूज, कन्या भाइयों के रिश्तें में आएगा सुधार, सिंह रहें सतर्क

Daily Horoscope 27 October, Bhai Dooj Rashifal: आज गुरुवार है. गुरुवार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज भाई दूज भी है. 

Advertisement
Daily Horoscope 27 October: कल भाई दूज, कन्या भाइयों के रिश्तें में आएगा सुधार, सिंह रहें सतर्क
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Oct 26, 2022, 06:05 PM IST

पटनाः Daily Horoscope 27 October, Bhai Dooj Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज गुरुवार है. गुरुवार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज भाई दूज भी है. 

भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं. हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार में भाई दूज का भी बहुत महत्व है. हालांकि इस साल सूर्य ग्रहण लगने के वजह से भाई दूज का त्योहार दो तिथियों को मनाया जाएगा. कुछ लोग इसे 26 अक्टूबर को मना रहे हैं, वहीं, कुछ लोग इसे 27 अक्टूबर को मनाएंगे. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करके, मिठाई खिलाती हैं और नारियल भेंट में देती हैं. 

भाई दूज शुभ मुहूर्त
इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों ही दिन पड़ रहा है. द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. वहीं, भाई दूज के दिन तिलक करने का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से दोपहर 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today) 

मेष राशि - भाई दूज पर अपने काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यर्थ के तर्क वितर्क में नहीं पड़े. समय प्रतिकूल रहेगा.  
आज क्या करें- आज पूरी संजीदगी और गंभीरता से अपना काम निपटा लें. 
आज क्या न करें - आज दूसरों के झगड़ों में दखल न दें. इससे आप पर तर्क वितर्क होना शुरू हो जाएगा. 

वृषभ राशि - आज भाई दूज पर पति-पत्नी के संबंधों में सुधार होगा. हालांकि घर परिवार में आप की व्यस्तता काफी रहेगी.  
आज क्या करें - आज भाई दूज पर परिवार को प्राथमिकता के साथ समय दें.
आज क्या न करें - आज गलतफहमियां को पनपने न दें. समय रहते हुए गलतफहमियों का निराकरण कर लें. ये आपके लिए अच्छा रहेगा.  

मिथुन राशि - आज संपत्ति संबंधी विवाद रह सकते है. इसलिए आज आपको होशियारी और विवेक से हर विवाद का हल प्राप्त करना है.  
आज क्या करें- आज आप अपनी समझदारी और विवेक से काम लें.  
आज क्या न करें- आज आप क्रोध व आवेश से थोड़ा बचें. 

कर्क राशि- आज पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए समय एकदम अनुकूल रहेगा. संतान से संबंधों में सुधार होगा.  
आज क्या करें- आज विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर और अपने अध्ययन पर ज्यादा फोकस करें.  
आज क्या न करें- आज झूठ बोलना आपके लिए घातक हो सकता है. इसलिए आज आप थोड़ा झूठ बोलने से बचें. 

सिंह राशि- आज समय गति आपके अत्यंत प्रतिकूल बनी हुई है. धन हानि होने के प्रबल आसार है.  
आज क्या करें- आज कई मामलों में शांति धारण करना ही एकमात्र समाधान है. वरना बात बढ़ने पर आप पर परेशानी बढ़ सकती है.  
आज क्या न करें - आज आर्थिक मामलों में किसी पर भी भरोसा नहीं करें. अन्यथा हानि का शिकार हो सकते है. 

कन्या राशि - आज पराक्रम वृद्धि के आसार व योग बनते दिख रहे हैं. आज भाई दूज पर भाइयों से संबंधों में सुधार होगा.  
आज क्या करें- आज छोटी मोटी गलतियों को अनदेखा करें. परिवार से किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं करें.  
आज क्या न करें- आज किसी का अनादर नहीं करें. साथ ही अपने अहंकार को त्याग दें. 

यह भी पढ़ें- Bhai Dooj Gift Ideas For Sister 2022: इस भाई दूज बहन को दें ये धांसू और यूनिक गिफ्ट, रिश्तें में आएगी मिठास

Read More
{}{}