trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01425575
Home >>पटना

सीएमआईई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, बेरोजगारी की दर बढ़कर हुई 7.77 प्रतिशत

सीएमआईई के आंकड़ों ने खुलासा किया कि ग्रामीण बेरोजगारी दर अक्टूबर में बढ़कर 8.04 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर में 5.84 प्रतिशत थी.

Advertisement
छह राज्यों ने बेरोजगारी दर को दोहरे आंकड़ों में दिखाया है.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 04, 2022, 11:16 PM IST

पटना: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.77 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर में 6.43 प्रतिशत थी. 25 में से छह राज्यों ने बेरोजगारी दर को दोहरे आंकड़ों में दिखाया है.

हरियाणा में 31.8 प्रतिशत, राजस्थान में 30.7 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 22.4 प्रतिशत, झारखंड में 16.5 प्रतिशत, बिहार में 14.5 प्रतिशत और त्रिपुरा में 10.5 प्रतिशत है.

मध्य प्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी दर 0.9 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.9 प्रतिशत, ओडिशा में 1.1 प्रतिशत और गुजरात में 1.7 प्रतिशत दर्ज की गई.

सीएमआईई के आंकड़ों ने खुलासा किया कि ग्रामीण बेरोजगारी दर अक्टूबर में बढ़कर 8.04 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर में 5.84 प्रतिशत थी.

वहीं, शहरी बेरोजगारी दर सितंबर में 7.7 प्रतिशत की तुलना में अक्टूबर में घटकर 7.21 प्रतिशत पर आ गई.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}