trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01576048
Home >>पटना

Hindu Rashtra Issue: हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बोले सीएम नीतीश- गांधी के देश में ऐसी बात की कोई वैल्यू है?

Hindu Rashtra Issue:  मीडिया बातचीत में 2024 के चुनाव में हिंदू राष्ट्र के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 'यह सब संभव नहीं है. यह देश सभी धर्मों के लोगों का रहते है. यहां सभी रहते हैं. इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है.

Advertisement
Hindu Rashtra Issue: हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बोले सीएम नीतीश- गांधी के देश में ऐसी बात की कोई वैल्यू है?
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 17, 2023, 10:31 PM IST

पटनाः Hindu Rashtra Issue: हिंदू राष्ट्र बनाने का मुद्दा इस वक्त जोरों पर है. बीते दिनों बागेश्वर सरकार ने भी ऐसी मांग करके इस मुद्दे को हवा दे दी है. भाजपा इस मुद्दे पर दृढ़ होती दिखती है, तो वहीं सीएम नीतीश केंद्र की सरकार को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. अब इस हिंदू राष्ट्र वाले मुद्दे परव उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है. सीएम नीतीश शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि 'महात्मा गांधी के देश में हिंदू राष्ट्र, इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है.'

सभी धर्मों के लोगों का है देश
जानकारी के मुताबिक, मीडिया बातचीत में 2024 के चुनाव में हिंदू राष्ट्र के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 'यह सब संभव नहीं है. यह देश सभी धर्मों के लोगों का रहते है. यहां सभी रहते हैं. इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. इस देश में कोई कुछ बोलेगा, उसका कोई वैल्यू नहीं है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बातों को छोड़कर किसी की बातों को नहीं सुनना चाहिए. यह महात्मा गांधी का देश है.' 

जिसको जो बोलना है बोलता रहेः सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बातों के अलावा अगर कोई बात कहना चाहता है तो सब गड़बड़ करना चाहता है. देश को खत्म करना चाह रहा है. यह सब संभव नहीं है. महात्मा गांधी ने सभी बातों की जानकारी दी है. अंत में उनकी हत्या तक कर दी जाती है. इस सब बातों को समझ लीजिए. सीएम ने कहा कि बापू की बातों पर ही हमलोग आगे काम कर रहे हैं. उन्होंने जो देश के बारे में कहा है उसी को लेकर देश को आगे बढ़ना है. बाकी लोगों को जो बोलना है बोलते रहें.'

 

Read More
{}{}