trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01520356
Home >>पटना

Railway Alert: उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन के रूट में हुआ बदलाव, यहां देखें लिस्ट

रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर है. उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने बताया है कि सिमरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 09, 2023, 07:00 AM IST

दरभंगा: रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर है. उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने बताया है कि सिमरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस वजह से ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है. 

इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन

डिब्रूगढ़ से 09 जनवरी को खुलने वाली 13281 डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-किउल-मोकामा के रास्ते चलेगी.
बलिया से 09 जनवरी से 11जनवरी तक खुलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा के रास्ते चलेगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में होगा परिवर्तन

पटना से 09 जनवरी को खुलने वाली 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना और राजेन्द्रपुल के बीच 40 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी
जयनगर से 09 जनवरी को खुलने वाली 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस समस्तीपुर और बरौनी के बीच 30 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी
मैसूर से 06 जनवरी 2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस रास्ते में 160 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी
ओखा से 06 को खुलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी. 

इस ट्रेन के मार्ग में हुआ है परिवर्तन 

08, 10 एवं 11.01.2023 को खुलने वाली 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस को उसके निर्धारित समय से 50 मिनट देरी से चलाया जाएगा. इसके अलावा09 जनवरी 2023 को ये ट्रेन 160 मिनट लेट से चलेगी.

Read More
{}{}