trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01521311
Home >>पटना

BPSC Recruitment 2023: प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें फुल डिटेल

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है.. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Recruitment 2023) ने  प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के सुपर स्पेशिलिटी विभाग में 61 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू 20 जनवरी से शुरू होगी.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 09, 2023, 03:22 PM IST

Patna: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है.. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Recruitment 2023) ने  प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के सुपर स्पेशिलिटी विभाग में 61 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू 20 जनवरी से शुरू होगी. आवेदन करने की लास्ट 17 फरवरी है.

ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसको लेकर जानकारी देते हुए सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेद्र कुमार ने कहा कि आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट www.bpsc.nic.in का लिंक 20 जनवरी को एक्टिव हो जाएगा. 

जानें क्या है उम्र सीमा 

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपते की फीस देनी होगी. इसके अलावा राज्य के एससी एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए फीस के रूप में देने  होंगे. इसके अलावा इसमें आवेदन करने की अधिकतम उम्र 66 साल निर्धारित की गई है. 

इंटरव्यू के आधार पर होगा इंटरव्यू 

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा  प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच भी की जाएगी. 

रिक्तियां

कार्डियोथोरेसिक सर्जरी – 2
कार्डियोलॉजी – 5
इंडोक्राइनोलॉजी – 1
गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी – 1
न्यूरो सर्जरी – 6
न्यूरोलॉजी – 6
नेफ्रोलॉजी – 6
नियोनेटोलॉजी – 2
प्लास्टिक सर्जरी – 5
शिशु सर्जरी – 1
यूरोलॉजी -1
कुल रिक्तियां – 36

कार्डियोथोरेसिक सर्जरी – 2
कार्डियोलॉजी – 3
इंडोक्राइनोलॉजी – 1
गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी – 1
न्यूरो सर्जरी – 4
न्यूरोलॉजी – 4
नेफ्रोलॉजी – 4
नियोनेटोलॉजी – 1
प्लास्टिक सर्जरी – 3
शिशु सर्जरी – 1
यूरोलॉजी -1
कुल रिक्तियां – 25

Read More
{}{}