trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01549735
Home >>पटना

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने ली करवट, अगले दो दिन ठंड बढ़ने की आशंका

Bihar Weather Update: बिहार के मौसम (Bihar Weather ) में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई तो वहीं कुछ जिलों में गिरावट भी देखने को मिला है. राजधानी पटना (Patna Temperature) समेत कई शहरों में सोमवार को सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा.

Advertisement
Bihar Weather Update: बिहार में मौसम ने ली करवट, अगले दो दिन ठंड बढ़ने की आशंका
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 30, 2023, 08:36 AM IST

पटना:Bihar Weather Update: बिहार के मौसम (Bihar Weather ) में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई तो वहीं कुछ जिलों में गिरावट भी देखने को मिला है. राजधानी पटना (Patna Temperature) समेत कई शहरों में सोमवार को सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. साथ ही पूरे दिन ठंडी हवाएं भी चलेंगी. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक ठंड और बढ़ेगी. इस दौरान पूरे राज्य में सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा.

बिहार में मौसम ने ली करवट

बिहार के सारण और भागलपुर के सबौर में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही किशनगंज जिल में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रविवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुछ दिनों तक धूप निकलने के बाद पटना के मौसम में कल बदलाल देखने को मिला. जिसके चलते दिन में भी लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ. हालांकि ऐसी संभावना है कि 5 फरवरी के बाद से लोगों को ठंड से और राहत मिलेगी.

दो दिन ठंड बढ़ने की आशंका

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में हो रही बारिश के चलते मौसम में एक बार फिर से ठंडक महसूस होगी. हालांकि, अब  शीतलहर जैसे हालात नहीं होंगे. इस दौरान राज्य के तापमान में भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आईएमडी का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के ठंड के मौसम में भी बारिश हो रही है. राजधानी पटना के अलावा अगर अन्य जिलों के मौसम की बात करें तो गया, मोतिहारी और सुपौल के कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- अमित शाह के बिहार दौरा कार्यक्रम में बदलाव, 25 फरवरी को आएंगे पटना, जानें क्या है वजह

Read More
{}{}