trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01527793
Home >>पटना

Bihar Weather Update: मकर संक्रांति के बाद भी नहीं मिलेगी राहत, बिहार में जम्मू-दिल्ली से भी ज्यादा ठंड, मौसम विभाग ने दी हिदायत

Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी का सीतम लगातार जारी है. पड़ाहों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते पूरा बिहार अभी गलन वाली ठंड से कांप रहा है. आलम ये है कि बिहार में जम्मू और दिल्ली से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है.

Advertisement
Bihar Weather Update: मकर संक्रांति के बाद भी नहीं मिलेगी राहत, बिहार में जम्मू-दिल्ली से भी ज्यादा ठंड, मौसम विभाग ने दी हिदायत
Stop
Nishant Bharti|Updated: Jan 14, 2023, 08:56 AM IST

पटना: Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी का सीतम लगातार जारी है. पड़ाहों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते पूरा बिहार अभी गलन वाली ठंड से कांप रहा है. आलम ये है कि बिहार में जम्मू और दिल्ली से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, सबौर, सहित 11 जिलों में दिन का तापमान और रात का तापमान जम्मू, दिल्ली, देहरादून से भी कम रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. 

छपरा और सबौर सबसे ठंडा
पिछले 14 दिनों से प्रदेश में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में अभी लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बिहार में इन दिनों उच्च दबाव वाले क्षेत्र का प्रभाव है और राज्य में पछुआ हवाएं छह से नौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. इसके चलते सुबह और दोपहर के बाद तेज ठंड का एहसास हो रहा है. सूबे के 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को बढ़ोतरी दर्ज देखने को मिली है. वहीं छपरा और सबौर राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा. जहां का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. 

मौसम विभाग ने दी हिदायत 
बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों के जनजीवन को काफी प्रभावित कर रखा है. इस बीच राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं  बिहार के समस्तीपुर, सारण, वैशाली, मोतिहारी, पूर्णिया, सहित 20 जिलों में घने कोहरे को ले कर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि अररिया, सारण, किशनगंज को छोड़कर राज्य के सभी शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने और आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम में लगातार हो रहे बदलाव को देखते हुए लोगों से अपील की है कि जब तक कोई जरूरी काम ना हो तब तक घर से बाहर नहीं निकले. इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों को भी ठंड से बचकर रहने की हिदायत दी गई है. 

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: पटना में दूध और दही की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, जानें मकर संक्रांति पर डेयरी प्रोडक्ट के रेट

Read More
{}{}