trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01475682
Home >>पटना

Bihar Weather Update: बिहार में शुरू हुई ठिठुरन वाली ठंड, राजधानी के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी

Bihar Weather Update: मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार कई जिलों में अच्छी ठंड शुरू हो गई है. जिसमें गया, भागलपुर, बांका शामिल हैं. इन जिलों में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. 

Advertisement
(फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 08, 2022, 08:20 AM IST

Bihar Weather Update: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार कई जिलों में अच्छी ठंड शुरू हो गई है. जिसमें गया, भागलपुर, बांका शामिल हैं. इन जिलों में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, गया में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. कई इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते ठिठुरन वाली ठंड पड़नी शुरू हो गई है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय धुंध छाई रहती है. इसके अलावा दिन में भी अब तापमान में गिरावट होने लगी है. 

पहाड़ों में बर्फबारी जारी
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बीते 12 दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है. जिसके असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. मैदानी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ रही है. दिल्ली एनसीआर, बिहार और झारखंड में ठंड पूरी तरह से शुरू हो गई है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके अलावा कोहरे की चादर चारों तरफ दिखाई दे रही है. 

राजधानी के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में उत्तरी पश्चिमी हवाओं का असर दिखाई दे रहा है. जिसके कारण राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. पटना समेत मौसम का यह असर राज्य के बाकी जिलों में भी दिखाई दे रहा है. राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा पटना का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, सुबह के समय पछुआ हवाओं की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा जमुई में भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस है और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. गया के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. 

तापमान में गिरावट की संभावना
वहीं, लगातार बढ़ती ठंड के कारण लोगों से सावधान रहने को कहा गया है. क्योंकि सर्दियों के मौसम में लोगों के बीमार होने की संभावना अधिक होती है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से राज्य में तेजी से ठंड बढ़ेगी और तापमान में भी गिरावट की संभावना बनी हुई है. 

ये भी पढ़िये: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के दामों में स्थिरता, भागलपुर में बढ़े दाम

Read More
{}{}