trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01266286
Home >>पटना

बिहार में अब 'पर्यटन पुलिस' संभालेगी पर्यटकों के सुरक्षा की कमान, डीजीपी ने दिया आदेश

इसके लिए चार से पांच सप्ताह में दोनों जिलो से क्षेत्रीय स्तर पर ही पर्यटन पुलिस इकाई के लिए मानव संसाधन का चयन करने को कहा गया है.

Advertisement
डीजीपी ने पर्यटन पुलिस में प्रतिनियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया है.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 20, 2022, 04:30 PM IST

पटना: बिहार के पर्यटन स्थलों में अब पर्यटन पुलिस नजर आयेगी. राज्य के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों नालंदा जिले के राजगीर और गया जिले के बोधगया में सितंबर से ही पर्यटन पुलिस के नजर आने की संभावना है. ये पुलिस नीली वर्दी में रहेंगे, जो पूरी तरह प्रशिक्षित होंगे. बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस के सिंघल ने पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रयोग के तौर पर बोधगया व राजगीर में पर्यटन पुलिस की इकाई गठित करने का निर्देश वरीय अधिकारियों को दिया है.

डीजीपी ने पर्यटन पुलिस में प्रतिनियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया है. इसके लिए चार से पांच सप्ताह में दोनों जिलो से क्षेत्रीय स्तर पर ही पर्यटन पुलिस इकाई के लिए मानव संसाधन का चयन करने को कहा गया है.

बताया गया कि पर्यटन पुलिस की इकाई में प्रतिनियुक्त बल को आने वाले विदेशी पर्यटकों के साथ वातार्लाप करने में भाषा की कठिनाई वर्तमान में हो रही है. इसके लिए अंग्रेजी भाषा के जानकार पदाधिकारी, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

इसके साथ ही एडीजी ट्रेनिंग को पर्यटन पुलिस में प्रतिनियुक्त होने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया. जिला स्तर पर आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने को भी कहा गया है.

पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित अंतरप्रभागीय बैठक में पर्यटन पुलिस के गठन और प्रशिक्षण पर विस्तार से चर्चा हुई. पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी ने बैठक में बताया कि अभी कम संख्या में राजगीर और नालंदा में इसकी शुरूआत की गई है. प्रतिनियुक्त बल को नीली जैकेट भी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त बल को अभी विदेशी पर्यटकों के साथ बातचीत में भाषा के स्तर पर कठिनाई हो रही है.

ऐसे में अंग्रेजी भाषा के जानकार पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर्यटन पुलिस इकाई में की जाएगी. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सितंबर माह तक बोधगया और राजगीर में पर्यटन पुलिस की इकाई को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}