trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01495772
Home >>पटना

Bihar Police Recruitment: 75 हजार से अधिक पदों पर होगी बिहार पुलिस में भर्ती, जानें इससे जुड़ी सभी जरूरी डिटेल

Bihar Police Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार कैबिनेट ने विभिन्न श्रेणियों के तहत पुलिसकर्मियों (Bihar Police) के लिए 75543 पद सृजित करने का फैसला किया है.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 21, 2022, 10:58 PM IST

Patna: Bihar Police Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार कैबिनेट ने विभिन्न श्रेणियों के तहत पुलिसकर्मियों (Bihar Police) के लिए 75543 पद सृजित करने का फैसला किया है. तो आइये जानते हैं, इस भर्ती से जुड़ी हुई हर डिटेल: 

इतने पदों पर होगी भर्ती 

कांस्टेबल
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर
सब-इंस्पेक्टर

योग्यता

इच्छुक उम्मीदवारों को आयु, शैक्षिक योग्यता, शारीरिक मानकों और राष्ट्रीयता के संदर्भ में कुछ योग्यता मानदंडों को पूरा करना जरूरी है.

ऐसे करना होगा आवेदन 

उम्मीदवारों को बिहार पुलिस की वेबसाइट या बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के आधिकारिक साइट से ही आवेदन फिल करना होगा. 

लिखित परीक्षा

सभी मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. 

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

लिखित परीक्षा में पास होंने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा. 

मेडिकल टेस्ट

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. 

अंतिम चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और मेडिकल टेस्ट में उनके द्वारा किये गए प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. 

 

Read More
{}{}