trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01879277
Home >>पटना

बिहार में 69,000 से ज्यादा शिक्षकों की होगी नियुक्ति, आंगनबाड़ी में एलपीजी सिलेंडर पर बनेगा खाना

बिहार में अभी और शिक्षकों की बहाली होगी. प्रदेश में कक्षा 6 से 12वीं तक कुल 69,000 से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होगी. बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है.

Advertisement
बिहार में 69,000 से ज्यादा शिक्षकों की होगी नियुक्ति, आंगनबाड़ी में एलपीजी सिलेंडर पर बनेगा खाना
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 20, 2023, 06:36 AM IST

पटना: बिहार में अभी और शिक्षकों की बहाली होगी. प्रदेश में कक्षा 6 से 12वीं तक कुल 69,000 से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होगी. बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 45 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बैठक में कुल 45 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई.

बैठक में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 के आलोक में पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व से उच्च माध्यमिक शिक्षक के 18830 सृजित एवं रिक्त पद माध्यमिक शिक्षक के 18880 सृजित एवं रिक्त पद एवं वर्ग 6 से 8 तक के 31992 सृजित एवं रिक्त पद को प्रत्यार्पित करते हुए वर्ग 11 से 12 तक के अध्यापन के लिए शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालय अध्यापक के 18830 पद, वर्ग 9 से 10 तक के अध्यापन के लिए विद्यालय अध्यापक के 18880 पद एवं वर्ग 6 से 8 तक के शिक्षकों के 31982 पद के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई.

इसके अलावा, समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत राज्य स्कीम अंतर्गत राज्य के सभी 115009 आगनवाड़ी केन्द्रों पर धुआं रहित ईंधन हेतु एलपीजी की सुविधा 2 गैस सिलेन्डर एवं चूल्हा सहित उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बैठक में शिक्षा सेवकों के मानदेय में भी वृद्धि हुई है. पहले जहां शिक्षा सेवकों को प्रतिमाह 11,000 रुपये मिलते थे, अब उन्हें 22,000 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा सैप का भी मानदेय बढ़ा दिया गया है. 

कैबिनेट के फैसले के अनुसार सैप के कमीशन ऑफिसर को 20700 से 23800, सैप जवान को 17250 से 19800 और रसोइया का 13110 से बढ़ाकर 15100 मानदेय तय किया गया है. दूसरी ओर कैबिनेट ने जहानाबाद, सीतामढ़ी, बोधगया, पूर्णिया, बेतिया और शिवहर में जल निकासी योजना को मंजूरी दे दी है.
इनपुट-आईएएनएस के साथ 

Read More
{}{}