trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01418866
Home >>पटना

Bank Holidays in November 2022: नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in November 2022: आज अक्टूबर महीने का आखिरी दिन है कल से नवंबर का महीना शुरू हो जाएगा. अगर आपने नवंबर के महीने में बैंक का कोई काम पहले से प्लान करके रखा है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.

Advertisement
Bank Holidays in November 2022: नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Oct 31, 2022, 04:13 PM IST

पटनाः Bank Holidays in November 2022: आज अक्टूबर महीने का आखिरी दिन है कल से नवंबर का महीना शुरू हो जाएगा. अगर आपने नवंबर के महीने में बैंक का कोई काम पहले से प्लान करके रखा है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. इस खबर में आज हम आपको नवंबर माह में होने वाली बैंक छुट्टी के बारे में बताने वाले है. अगर आपको भी आने वालों दिनों में बैंक के कुछ काम निपटाना है तो एक बार बैंक छुट्टी की लिस्ट जरूर देख लें, क्‍योंकि नवंबर 2022 में भी कई वजहों से 10 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. ये है पूरी लिस्‍ट.  

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नवंबर बैंक हॉलिडे की लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है. इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. वहीं राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां भी शामिल हैं. इनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. 

देखें बैंक हॉलीडे की लिस्ट (Bank Holidays in November 2022)

1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव और कुट की वजह से बेंगलुरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

6 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

8 नवंबर को गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे.

11 नवंबर को वांग्ला फेस्टिवल और कनकदास जयंती की वजह से बेंगलुरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

13 नवंबर को रविवार को साप्ताहिक अवकाश है. 

20 नवंबर को रविवार की वजह से छुट्टी है. 

23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

26 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

27 नवंबर को रविवार है. 

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव में चिराग पासवान के BJP के लिए प्रचार को लेकर नीतीश ने 'ऐसा' क्यों कहा

Read More
{}{}