trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01514803
Home >>पटना

Aaj Ka Panchang 5 january 2023: शुक्ल पक्ष चतुर्दशी पर करें ये उपाय, सबकुछ होगा शुभ, जानें योग, राहु काल और शुभ मुहुर्त

Aaj Ka Panchang 5 January 2023: पंचांग सनातन परंपरा का एक जरूर अंग है. इसके जरिए ही तिथियों की गणना, राहुकाल, शुभ अशुभ समय आदि के बारे में पता चलता है. सनातन परंपरा में हर एक दिन अलग अलग देवताओं को समर्पित है.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 04, 2023, 10:58 PM IST

Patna: Aaj Ka Panchang 5 January 2023: पंचांग सनातन परंपरा का एक जरूर अंग है. इसके जरिए ही तिथियों की गणना, राहुकाल, शुभ अशुभ समय आदि के बारे में पता चलता है. सनातन परंपरा में हर एक दिन अलग अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में गुरुवार का दिन भी बड़ा खास होता है. 

चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी: 

जानें आज का पंचांग 

आज विक्रम संवत 2079 पौष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि बृहस्पतिवार है. आज चतुर्दशी तिथि पूरे दिन पर्यंत रहेगी. आज मृगशिरा नक्षत्र रात्रि 9:26 तक रहेगा. तदुपरांत आद्रा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय शुक्ल योग की स्थिति रहेगी जो प्रातः 7:34 तक रहेगा. तदुपरांत ब्रह्म योग आरंभ हो जाएगा. आज चंद्रमा प्रातः 8:06 तक वृषभ राशि में चलाएयमान रहेंगे. उसके पश्चात मिथुन राशि में चालाय मान हो जाएंगे. आज अभिजीत दोपहर 12:11 से 12:53 तक रहेगा. वहीं, विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2:17 से 2:59 तक है. गोधूलि बेला का समय सायं 5:45 से 6:12 तक है. रवि योग प्रातः 7:17 से रात्रि 9:26 तक है. आज राहु काल दोपहर 1:00 का 1:00 से 3:10 तक रहेगा. आज रवि योग है.

शुभ मुहूर्त

चतुर्दशी तिथि - आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 2 बजकर 14 मिनट तक
शुक्ल योग - आज सुबह 7 बजकर 33 मिनट तक  
रवि योग - आज रात 9 बजकर 26 मिनट तक
मृगशिरा नक्षत्र -   रात 9 बजकर 26 मिनट तक

राहुकाल 

दिल्ली - दोपहर 01:43 से दोपहर बाद 03:01 तक
मुंबई - दोपहर 02:06 से दोपहर बाद 03:28 तक
चंडीगढ़ - दोपहर 01:44 से दोपहर बाद 03:01 तक
लखनऊ - दोपहर 01:30 से दोपहर 02:48 तक
भोपाल - दोपहर 01:45 से दोपहर बाद 03:06 तक
कोलकाता - दोपहर 01:02 से दोपहर 02:23 तक
अहमदाबाद - दोपहर 02:04 से दोपहर बाद 03:25 तक
चेन्नई - दोपहर 01:39 से दोपहर बाद 03:04 तक

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय 

सूर्योदय- सुबह 7:14 बजे 
सूर्यास्त- शाम 5: 37 बजे

 

Read More
{}{}