trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01491582
Home >>पटना

Aaj Ka Panchang 19 December: पंचांग में जानिए सोमवार का शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र

Daily Aaj Monday Ka Panchang 19 December:  आज विक्रम संवत 2079 पौष मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है. जहां एकादशी तिथि पूरे दिन तक रहेगी. आज चित्रा नक्षत्र प्रात 10:31 तक रहेगा, तदुपरांत स्वाति नक्षत्र आरंभ हो जाएगा.

Advertisement
Aaj Ka Panchang 19 December: पंचांग में जानिए सोमवार का शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 18, 2022, 11:17 PM IST

पटना: Daily Aaj Monday Ka Panchang 19 December: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा करते है. ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन व्रत करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. कहा जाता है कि शिव जी का व्रत करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती है और करियर में सफलता मिलती है.   

चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

आज विक्रम संवत 2079 पौष मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है. जहां एकादशी तिथि पूरे दिन तक रहेगी. आज चित्रा नक्षत्र प्रात 10:31 तक रहेगा, तदुपरांत स्वाति नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज अतिगण्ड योग बना हुआ है. आज चंद्रमा तुला राशि में चलायमान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त प्रातः मध्यान्ह 12:03 से 12:45 तक है. गोधूलि बेला का समय सायं 5:35 से 6:02 तक रहेगा और विजय मुहूर्त दोपहर में 2:08 से 2:50 तक है. आज राहुकाल प्रातः 8:29 से 9:47 तक रहेगा. आज सफला एकादशी है.

आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079 
पौष मास 
कृष्ण पक्ष 
एकादशी तिथि 
एकादशी तिथि पूरे दिन तक रहेगी 
चित्रा नक्षत्र प्रात 10:31 तक रहेगा 
तदुपरांत स्वाति नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
अतिगण्ड योग बना हुआ है 
चंद्रमा तुला राशि में चलायमान रहेंगे 
अभिजीत मुहूर्त प्रातः मध्यान्ह 12:03 से 12:45 तक है 
गोधूलि बेला का समय सायं 5:35 से 6:02 तक रहेगा 
विजय मुहूर्त दोपहर में 2:08 से 2:50 तक है 
राहुकाल प्रातः 8:29 से 9:47 तक रहेगा 
आज सफला एकादशी है

यह भी पढ़ें- Rashifal 19 December 2022: मेष को व्यापार में होगी तरक्की, मिथुन को होगा धन लाभ, जानें अपना राशिफल

Read More
{}{}