trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01533294
Home >>पटना

Aaj ka Panchang 18 January 2023: आज है षटतिला एकादशी, पंचांग में जानिए विष्णु पूजा का सही समय और विधि

Aaj ka Panchang 18 January 2023: आज माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और बुधवार का दिन है. एकादशी तिथि आज शाम 4 बजकर 3 मिनट तक रहेगी. 19 जनवरी की सुबह 2 बजकर 47 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा. आज राहुकाल 12:32 पी एम से 01:52 पी एम तक और गुलिक काल 11:13 ए एम से 12:32 पी एम तक है. आज षटतिला एकादशी का व्रत है. 

Advertisement
Aaj ka Panchang 18  January 2023:  आज है षटतिला एकादशी, पंचांग में जानिए विष्णु पूजा का सही समय और विधि
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 18, 2023, 06:31 AM IST
Aaj ka Panchang 18 January 2023: आज माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और बुधवार का दिन है. एकादशी तिथि आज शाम 4 बजकर 3 मिनट तक रहेगी. 19 जनवरी की सुबह 2 बजकर 47 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा. आज राहुकाल 12:32 पी एम से 01:52 पी एम तक और गुलिक काल 11:13 ए एम से 12:32 पी एम तक है. आज षटतिला एकादशी का व्रत है. ऐसे में भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी. इसके साथ ही बुधवार है तो गौरीपुत्र गणेश की पूजा भी होगी. जानिए आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) विस्तार से.
 
आज का पंचांग
 
सूर्योदय, सूर्यास्त और संवत
सूर्योदय   07:15 ए एम
सूर्यास्त   05:50 पी एम
चन्द्रोदय 04:36 ए एम, जनवरी 19
चन्द्रास्त   02:02 पी एम
शक सम्वत 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत 2079 राक्षस
गुजराती सम्वत 2079 आनन्द
 
पक्ष, तिथि और नक्षत्र
अमान्त महीना पौष
पूर्णिमान्त महीना माघ
वार   बुधवार
पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि एकादशी - 04:03 पी एम तक
नक्षत्र अनुराधा - 05:23 पी एम तक
योग वृद्धि - 02:47 ए एम, जनवरी 19 तक
करण बालव - 04:03 पी एम तक
 
राशी, मुहूर्त और योग
सूर्य राशि मकर
चन्द्र राशि वृश्चिक
राहुकाल 12:32 पी एम से 01:52 पी एम
गुलिक काल 11:13 ए एम से 12:32 पी एम
यमगण्ड 08:34 ए एम से 09:54 ए एम
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
दुर्मुहूर्त 12:11 पी एम से 12:53 पी एम
अमृत काल 07:35 ए एम से 09:05 ए एम
वर्ज्य 10:30 पी एम से 11:57 पी एम
 
आज का त्योहार- षटतिला एकादशी
आज षटतिला एकादशी का त्योहार और व्रत है. वैष्णव और गृहस्थ साधक आज भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. आज तिल से भगवान की पूजा करने का विधान है. इसके साथ ही तिल का 6 तरीके से प्रयोग आज के दिन किया जाता है. इससे इस षटतिला कहते हैं. आज तिल का उबटन, तिल के जल से स्नान, तिल का हवन, तिल का दान, तिल के पकवान का भोग और तिल मिले जल का पान किया जाता है. तिल को गंगा नदी के समान पवित्र माना जाता है. माघ मास में तिल का बहुत महत्व है. षटतिला एकादशी का व्रत करने से वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है.
यह भी पढे़- Aaj ka Rashifal 18 January 2023: प्रेमियों में होगी खिन्नता तो कोई होगा बीमार, जानिए कहीं आपकी राशि तो नहीं दिखाएगी बुरा दिन

Read More
{}{}