trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01311730
Home >>मुजफ्फरपुर

बिहार के लाल पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव में किया वृक्षारोपण, बॉलीवुड अभिनेता की तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों गोपालगंज जिले में अपने पैतृक गांव बेलसंड में छुटियां बीता रहे हैं. पंकज त्रिपाठी पर्यावरण को लेकर चिंतित थे. उन्होंने अपने गांव में सड़क व नदी किनारे 4 सौ पौधे लगाने की शुरुआत कर दी है. जिसके तहत आज उन्होंने 51 पेड़ लगाए हैं. 

Advertisement
(फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 20, 2022, 09:15 PM IST

गोपालगंज : बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से दूर इन दिनों एक बॉलीवुड अभिनेता गांव में पर्यावरण को लेकर वृक्षारोपण कर रहे हैं. गांव में सड़क किनारे एक भी पेड़ नहीं होने के कारण बॉलीवुड अभिनेता ने 4 सौ पौधे लगाने की शुरुआत की है. 

पंकज त्रिपाठी का निश्चय गांव में सड़क किनारे लगाएंगे 400 पौधे 
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की जो इन दिनों गोपालगंज जिले में अपने पैतृक गांव बेलसंड में छुटियां बीता रहे हैं. पंकज त्रिपाठी पर्यावरण को लेकर चिंतित थे. उन्होंने अपने गांव में सड़क व नदी किनारे 4 सौ पौधे लगाने की शुरुआत कर दी है. जिसके तहत आज उन्होंने 51 पेड़ लगाए हैं. 

पेड़ों की निगरानी के लिए रखे गए हैं वनपाल 
बता दें कि बनारस तिवारी हेमवती देवी फाउंडेशन की ओर से आज वृक्षारोपण किया गया. पेड़ों की निगरानी के लिए फाउंडेशन की ओर से वनपाल रखे गए हैं. जो 5 वर्षों तक पेड़ों की रखवाली व देखरेख करेंगे. इस फाउंडेशन के ट्रस्टी विजेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हमारे पूवर्ज जो हमें दे गए थे वो आज नष्ट हो रहा है हमारी अगली पीढ़ी स्वस्थ व निरोग रहे. इसलिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है. हमलोग पर्यावरण की रक्षा को लेकर वृक्षारोपण कर रहे हैं. 

पंकज त्रिपाठी बोले जब जब गांव आएंगे इन पौधों का जायजा लेते रहेंगे
वहीं बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने जी मीडिया को बताया कि मेरे गांव से बगल के गांव तक सड़क किनारे एक भी पेड़ नहीं थे. इसलिए आज से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है. इन पेड़ों की 5 साल निगरानी की जायेगी, वो जब गांव आएंगे जायजा लेते रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को क्यों देनी पड़ी मंत्रियों को नसीहत?

Read More
{}{}