Home >>Bihar loksabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी जो 'कमिटमेंट' करती है, उसे पूरा भी करती है, सम्राट चौधरी ने जुब्बा सहनी पर कही ये बात

Lok Sabha Election 2024: उपमुख्यमंत्री (Samrat Chaudhary) ने कहा कि भाजपा जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा भी करती है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने वर्षों पूर्व अखंड भारत का सपना देखा और संकल्प लिया था, जब देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया.

Advertisement
सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 13, 2024, 10:22 PM IST

Lok Sabha Election 2024: बिहार के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Bihar) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बुधवार को कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो 'कमिटमेंट' करती है तो उसे पूरा भी करती है. बिहार भाजपा के शहीद जुब्बा सहनी की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि जुब्बा सहनी ने भारत के निर्माण और आजादी के लिए प्राणों की आहुति दे दी. आज कोई ऐसे कार्यों की सोच भी नहीं सकता.

'पीएम मोदी ने विकसित भारत, विकसित बिहार की कल्पना की'
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विकसित भारत, विकसित बिहार की कल्पना की है और श्रेष्ठ भारत बनाने का सपना देखा है. इसके बाद गरीबों के कल्याण का काम शुरू किया गया. उपमुख्यमंत्री (Samrat Chaudhary) ने कहा कि भाजपा जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा भी करती है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने वर्षों पूर्व अखंड भारत का सपना देखा और संकल्प लिया था, जब देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया.

'भाजपा के सारे संकल्प हो रहे पूरे'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी कमिटमेंट किया, वह पूरा भी किया. साल 2014 में भाजपा ने 530 संकल्प लिए थे, जिसमें से 529 संकल्पों को पूरा किया. 2019 के चुनाव के दौरान 234 संकल्प लिए गए, जिसमें से अभी तक 222 पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि (Deputy Chief Minister of Bihar) प्रधानमंत्री मोदी ने सीएए कानून को भी लागू करने की घोषणा कर दी.

इनपुट: आईएएनएस

{}{}