trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02278531
Home >>Bihar loksabha Election 2024

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: क्या वादों की गारंटी में ध्वस्त हुआ 400 पार, भाजपा के खटाखट की रफ्तार जानें क्यों थमी?

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: रुझानों के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से भाजपा 13, जेडीयू 7, एलजेपी (आर) 2, रालोमो 1 और हम 1 सीट पर आगे चल रही हैं. दूसरी ओर, राजद 6, कांग्रेस 2, वाम दल 1 और अन्य 1 सीट पर आगे हैं. इससे साफ है कि बिहार में इंडिया ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी है. 

Advertisement
Bihar Lok Sabha Election Result 2024: क्या वादों की गारंटी में ध्वस्त हुआ 400 पार, भाजपा के खटाखट की रफ्तार जानें क्यों थमी?
Stop
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Jun 04, 2024, 12:33 PM IST

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों से कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिलते दिख रहे हैं. वादों की गारंटी जीत की गारंटी नहीं बन पाई और स्थानीय मुद्दों ने अहम भूमिका निभाई. हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण से भी उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं हुआ. जिस तरह से चुनाव का रुझान आ रहा है उससे विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग पैटर्न नजर आया और मोदी फैक्टर पहले जितना प्रभावशाली नहीं रहा. अब हर किसी का सवाल है कि भाजपा के खटाखट की रफ्तार कहा थम गई और वादों की गारंटी कहा ध्वस्त हो गई.

रुझानों के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से भाजपा 13, जेडीयू 7, एलजेपी (आर) 2, रालोमो 1 और हम 1 सीट पर आगे चल रही हैं. दूसरी ओर, राजद 6, कांग्रेस 2, वाम दल 1 और अन्य 1 सीट पर आगे हैं. इससे साफ है कि बिहार में इंडिया ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी है. बेगूसराय से अवधेश कुमार, काराकाट से राजाराम सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं राजद ने 5, वामदलों ने 3 तो कांग्रेस ने 1 सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है. वैसे तो इंडिया के मुकाबले बिहार में एनडीए को ज्यादा सीटे मिलती दिख रही है, लेकिन इंडिया कड़ी टक्कर दे रहा है.

भाजपा लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में इस बार काफी कमजोर होती दिख रही है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तो उसे  मुंह की खानी पड़ी है. आखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा को संजीवनी मिलती दिख रही है. वहीं ममता बेनर्जी ने भी अनुमानों के उलट बंगाल में अपना दम दिखाया है. 

ये भी पढ़िए- Lok Sabha Election Result 2024: एनडीए या इंडी कौन बांटेगा मनेर के लड्डू, रिजल्ट से पहले बढ़ी डिमांड, दुकानों पर जुट रही भीड़

 

Read More
{}{}