trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02102554
Home >>Bihar loksabha Election 2024

Bihar Politics: फ्लोर टेस्ट से पहले मंत्री संतोष सुमन का ट्वीट महागठबंधन को टेंशन में डाल देगा

Bihar Politics News: फ्लोर टेस्ट से पहले मंत्री संतोष सुमन ने एक्स (X) पर एक पोस्ट कर किया दावा कि महागठबंधन के कई विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स ( X) पर पोस्ट लिखा- 'मेरे लिए कोई सत्ता की कुर्सी मायने नहीं रखती. बस गरीबों, मजलूमो, दबे-कुचलों के हक और हककूक की आवाज उठती रहे उनका काम हो यही काफी है.'

Advertisement
जीतन राम मांझी और संतोष सुमन
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 09, 2024, 05:55 PM IST

Bihar Politics: बिहार विधानभा में 12 फरवरी को नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण होगा. इससे पहले पहले हम सर्कुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने अपने सोशल अकाउंट पेज एक्स (X) पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट से माना जा रहा है कि महागठबंधन में टेंशन और खलमली दोनों मच जाएगी, क्योंकि संतोष सुमन ने पोस्ट की कुछ ऐसा लिखा है.

दरअसल, फ्लोर टेस्ट से पहले मंत्री संतोष सुमन ने एक्स (X) पर एक पोस्ट कर किया दावा कि महागठबंधन के कई विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे. उन्होंने लिखा- 'जो लोग खेला होने की रट लगा रहे हैं उन्हें नींद से जागने की जरूरत है. बिहार की जनता ने कब का उनके साथ खेला कर दिया था और इसबार एनडीए ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया है. अब जो लोग मैदान से बाहर हैं वे केवल शोर ही मचा सकते हैं, खेला नहीं कर सकते.'

मंत्री संतोष सुमन ने एक्स (X) पर अगला पोस्ट किया और लिखा- 'जो विधायकों को तोड़ने का दम्भ भर रहे हैं, दरअसल ये लोग अपने विधायकों की टूट को बचा नहीं पाएंगे. हमारी सरकार विश्वास मत के दिन 128 से ज्यादा वोट हासिल करेगी. जबकि महागठबंधन के दर्जनों विधायक करेंगे क्रॉस वोटिंग.'

यह भी पढ़ें:Bihar Politics: नीतीश कुमार के पास कितने विधायक? रविवार को साफ हो जाएगी तस्वीर

वहीं, जब से बिहार में एनडीए की नई सरकार बनी है, तब से जीतन राम मंझी लगातार दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. मांझी के इस बयान से कयास लगाए जा रहे थे कि वह महागठंबधन में जा सकते हैं. हालांकि, अब इसकी संभावना कम दिखाई दे रही है, क्योंकि बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सोशल अकाउंट एक्स (X) एक पोस्ट कर सब क्लियर कर दिया.

यह भी पढ़ें: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नीतीश तो चौधरी चरण सिंह के बहाने जयंत को BJP ने किया

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स ( X) पर पोस्ट लिखा- 'मेरे लिए कोई सत्ता की कुर्सी मायने नहीं रखती. बस गरीबों, मजलूमो, दबे-कुचलों के हक और हककूक की आवाज उठती रहे उनका काम हो यही काफी है. मैं गरीब जरूर हूं पर कुर्सी के लालच में किसी को धोखा नहीं दे सकता. HAM मोदी जी के साथ थे, HAM मोदी जी के साथ हैं, HAM मोदी जी के साथ रहेंगें.

Read More
{}{}