Home >>Bihar loksabha Election 2024

Jharkhand Election: झारखंड में आखिरी फेज में तीन सीटों पर मतदान, 53 लाख वोटर करेंगे 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Jharkhand Election: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में झारंखंज की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं.

Advertisement
झारखंड में तीन सीटों पर मतदान
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 30, 2024, 09:42 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में एक जून को होने वाले मतदान में 53 लाख 23 हजार 886 वोटर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. गुरुवार शाम पांच बजे इन सीटों पर प्रचार अभियान थम गया. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि तीनों सीटों पर निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान कर्मी शुक्रवार को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे और शनिवार को मतदान के बाद वे वापस लौट जाएंगे.

इन तीनों सीटों पर कुल बूथों की संख्या 6258 है. इनमें से 489 बूथ शहरी इलाके और 5769 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. 241 बूथों की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथों में होगी, जबकि 7 बूथों पर दिव्यांग और 11 पर युवा कर्मी मतदान की व्यवस्था संभालेंगे. गोड्डा और दुमका में जहां 19-19 प्रत्याशी हैं, वहीं राजमहल सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 14 है. इनमंं से एकमात्र गोड्डा की सीट अनारक्षित है, जबकि गोड्डा और दुमका की सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 2019 के चुनाव में इन तीनों में से दुमका और गोड्डा में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि राजमहल सीट पर झामुमो ने कब्जा किया था.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी. दुमका सीट पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उनका मुकाबला लगातार सात बार विधायक रहे झामुमो के नलिन सोरेन से है. गोड्डा सीट पर मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप यादव से है. राजमहल सीट पर दो बार के सांसद और झामुमो के प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा का मुकाबला भाजपा के ताला मरांडी से हो रहा है. यहां झामुमो के बागी प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने मुकाबले का तीसरा कोण बनाने की भरपूर कोशिश की है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- ‘राजद जीरो था, जीरो है और जीरो ही रहेगा’, शाहनवाज हुसैन ने RJD पर कसा तंज

{}{}