Home >>Bihar loksabha Election 2024

Lok Sabah Election 2024: भाभी के सामने देवर नहीं लड़ेगा चुनाव! सीता सोरेन के खिलाफ JMM ने नलिन को उतारा

Lok Sabah Election 2024: गिरिडीह सीट पर प्रत्याशी बनाए गए मथुरा महतो टुंडी क्षेत्र के विधायक हैं. वह राज्य की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से होगा.

Advertisement
हेमंता सोरेन और सीता सोरेन
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 04, 2024, 05:34 PM IST

Lok Sabah Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने राज्य की दो लोकसभा सीट दुमका और गिरिडीह के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. दुमका सीट पर नलिन सोरेन को और गिरिडीह में मथुरा महतो को प्रत्याशी बनाया गया है. इसकी घोषणा पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय की ओर से जारी पत्र में की गई है.

दुमका से नलिन सोरेन की उम्मीदवारी की घोषणा के साथ यह तय हो गया है कि जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी की ओर से इस सीट पर सीता सोरेन की उम्मीदवारी घोषित करने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि उनके मुकाबले में खुद हेमंत सोरेन मैदान में उतरेंगे. यहां प्रत्याशी बनाए गए नलिन सोरेन दुमका जिले की शिकारीपाड़ा सीट के विधायक हैं. वह इस विधानसभा सीट से लगातार सात बार निर्वाचित हुए हैं.

गिरिडीह सीट पर प्रत्याशी बनाए गए मथुरा महतो टुंडी क्षेत्र के विधायक हैं. वह राज्य की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से होगा.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Lok Sabha Election 2024: JMM ने जारी की अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट

दरअसल, दिवंगत झामुमो नेता दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन 19 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्हें पार्टी ने दुमका से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया. झामुमो कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ेगा. सीट-बंटवारे के समझौते के अनुसार, झारखंड की कुल 14 सीटों में से झामुमो पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगा जबकि कांग्रेस सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

बाकी दो सीटें उनके सहयोगी समाजवादी पार्टी और वामपंथी दलों को मिलेंगी. झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों - 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा.

 

{}{}