trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02276342
Home >>Bihar loksabha Election 2024

Dhanbad Lok Sabha Chunav Result: धनबाद सीट से BJP के ढुल्लू महतो चल रहे आगे, मतगणना जारी

Dhanbad Lok Sabha Chunav Result 2024: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में धनबाद सीट से बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह ने जीत दर्ज की थी. उनको 8,27,234 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के कीर्ति आजाद को 3,41,040 वोट मिला था. वह दूसरे नंबर पर थे.

Advertisement
धनबाद लोकसभा क्षेत्र
Stop
Shailendra |Updated: Jun 04, 2024, 12:11 PM IST

Dhanbad Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड के धनबाद लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ढुल्लू महतो आगे चल रहेे हैं. बता दें कि धनबाद कोयला खनन उद्योग की वजह से भारत की कोयला राजधानी के रूप में भी जाना जाता है. धनबाद  करीब 112 कोयला खदानों से घिरा हुआ है. हालांकि, अपने उद्योग के लिए जितना फेसम है, उससे कही ज्यादा सियासी तौर पर भी इसकी पहचान है. 1956 में तत्कालीन मानभूम जिले के सदर उपखंड के पुराने धनबाद उपखंड चास और चंदनकियारी पुलिस स्टेशनों को मिलाकर धनबाद जिले का गठन हुआ था.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में शहरी वोटर्स का दबदबा है. चुनाव आयोग के अनुसार, करीब 62 फीसदी शहरी मतदाता हैं. जबकि, 38 फीसदी ग्रामीण मतदाता हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें सिन्दरी, बोकारो, धनबाद, झरिया, निरसा और चन्दनकियारी विधानसभा सीट शामिल हैं. बता दें कि चंदनकियारी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, धनबाद जिले की जनसंख्या 2,684,487 थी. इस जिले की साक्षरता दर 75.71 प्रतिशत है.

साल 2024 के लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी: ढुल्लू महतो
कांग्रेस: अनुपमा सिंह
बसपा: मोहन सिंह
एएसपीकेआर: परवेज़ नेय्यर
एबीएचपीपी: अकबर अली
एसएपी: कृष्ण चन्द्र सिंह
एसयूसीआई: राजीब तिवारी
पीपीआई(डी): दीपक कुमार दास
ए.बी.एच.एम: संजय कुमार गिरि
LOKHAP: रेज़ाउल हक
आईएनडी: अनिंदिता दास
आईएनडी: जगदीश रवानी
आईएनडी: जनक साह गोंड
आईएनडी: कामेश्वर प्रा. वर्मा
आईएनडी: लक्ष्मी देवी
आईएनडी: मो एकलाक अंसारी
आईएनडी: मोहम्मद जहीरुद्दीन खान
आईएनडी: मोहम्मद फैशल खान
आईएनडी: मोहम्मद तफ़ज़ुल हुसैन
आईएनडी: निताई दत्ता
आईएनडी: प्रेम प्रकाश पासवान
आईएनडी: सुनैना किन्नर
आईएनडी: त्रिदेव कृ.महतो
आईएनडी: तुलसी महतो
आईएनडी: उमेश पासवान
नोटा: NOTA

अब बात करते हैं कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में धनबाद सीट पर कितने प्रतिशत वोट पड़े हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, धनबाद क्षेत्र में 61.82 फीसदी पुरुष मतदाता ने वोट किया है. वहीं, महिला वोटर्स इनसे आगे रहीं हैं. 62.33 फीसदी महिलाओं ने वोट किया है. अन्य ने 31.25 ने अपना मत दिया. इसका मतलब हुआ कि 62.06 प्रतिशत मतदान धनबाद सीट पर हुआ.

यह भी पढ़ें:चतरा की सीट पर किसकी चमकेगी किस्मत, कालीचरण सिंह या कृष्णा नंद त्रिपाठी

साल 2019 का रिजल्ट
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में धनबाद सीट से बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह ने जीत दर्ज की थी. उनको 8,27,234 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के कीर्ति आजाद को 3,41,040 वोट मिला था. वह दूसरे नंबर पर था. जबकि, तृणमूल कांग्रेस की माधवी सिंह को 8,235 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रही थीं. 

यह भी पढ़ें:BJP ने इस बार उतरा है नया कैंडिडेट, मिलेगी जीत या कांग्रेस का होगा बेड़ापार?

Read More
{}{}