trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01517328
Home >>जमशेदपुर

अमित शाह शनिवार को करेंगे चाईबासा से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

Amit Shah Jharkhand Visit: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल शनिवार को चाईबासा से लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करने वाले है. इससे पहले चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ वह बैठक करेंगे.

Advertisement
अमित शाह शनिवार को करेंगे चाईबासा से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद, जानें उनका पूरा कार्यक्रम
Stop
Kajol Gupta |Updated: Jan 07, 2023, 10:06 AM IST

चाईबासा: Amit Shah Jharkhand Visit: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल शनिवार को चाईबासा से लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करने वाले है. इससे पहले चाईबासा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ वह बैठक करेंगे. वहीं इस कमेटी में पार्टी के स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया है. 

चाईबासा में 3 घंटे रहेंगे अमित शाह 
जानकारी के मुताबिक इसके बाद शाह टाटा कॉलेज चाईबासा मैदान में चुनाव की तैयारी में लगे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कल अमित शाह चाईबासा में करीब 3 घंटे रहेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है. इसके तहत जिस लोकसभा सीट पर भाजपा पिछली बार चुनाव नहीं जीत पाई थी, वहां पर केंद्रीय नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम तय किया गया है. अलग-अलग राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम तय किया गया है. इसी सिलसिले में अमित शाह का कार्यक्रम चाईबासा में तय किया गया है. 

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चाईबासा दौरे को लेकर चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में तैयारी पूरी कर ली गई है. गृह मंत्री अमित शाह के शनिवार का मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस प्रकार है. 
- सुबह 9:50 बजे रांची के होटल रेडिसन ब्लू से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- 10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 10:05 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा के लिए रवाना होंगे.
- 10:40 बजे चाईबासा स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे.
- 10:45 बजे टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे.
- 10:45 से 11:30 बजे तक वे लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
- 11:30 से 12:15 बजे तक वे टाटा कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.
- 12:20 बजे चाईबासा से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- 12:55 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 1 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे.

उनके इस तय कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

इनपुट- आनंद प्रियदर्शी

यह भी पढ़ें- Sammed Shikharji: शिखरजी विवाद में अब आदिवासियों की एंट्री, बोले-पारसनाथ पहाड़ी हमारा धार्मिक स्थल

 

Read More
{}{}