trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01634384
Home >>बिहार एवं झारखंड

IPL 2023 Opening Match: Chennai Superkings ने ओपनिंग मैच जीत ली तो समझ लीजिए जीत ली ट्राॅफी

क्रिकेट का महाकुंभ यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज हो चुका है. आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings, CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच हो रहा है.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी, CSK
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 31, 2023, 07:18 PM IST

क्रिकेट का महाकुंभ यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज हो चुका है. आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings, CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच हो रहा है. चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के हाथों में है तो गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में मैदान में उतरेगा. आईपीएल 2023 के पहले मैच से पहले ओननिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) हो रही है. आंकड़ों के आधार पर कहा जा रहा है कि अगर चेन्नई ने अपना ओपनिंग मैच जीत लिया तो टूर्नामेंट भी वहीं जीत सकती है. 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 7 ओपनिंग मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत हासिल की है और 3 में हार. 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 2 रनों से हराया था और 2018 में भी मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से शिकस्त दी थी. कमाल देखिए कि 2011 और 2018 दोनों साल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का खिलाब हासिल किया था. 2019 के ओपनिंग मैच में चेन्नई की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया था और बाद में फाइनल में पहुंची थी. इस वजह से देखा जाए तो चेन्नई के लिए आज का ओपनिंग मैच खासा अहम है. 

आईपीएल में अब तक 15 बार ओपनिंग मैच खेले गए हैं, जिनमें से 2011, 2014 और 2018 में ओपनिंग मैच जीतने वाली टीम ने ही खिताब जीता है. इनमें से 2 बार चेन्नई के हाथ ट्राफी आई.  चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 4 बार आईपीएल जीता है. इस बार चेन्नई के पास महेंद्र सिंह धोनी के अलावा बेन स्टोक्स, मोईन अली और रवींद्र जाडेजा जैसे आॅलराउंडर मौजूद हैं. 

2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 
महेंद्र सिंह धोनी कप्तान, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन काॅनवे, ऋतुराज गायकवाड, अंबाटी रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, आकाश सिंह, मतीशा पाथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा.

Read More
{}{}