trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01824509
Home >>Bihar Health

Garlic: खाली पेट लहसुन खाने के हैं कई फायदे, जानकर चौंक जाएंगे आप

Reasons to eat garlic empty stomach: लहसुन का इस्तेमाल भारतीय किचन में खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है इसके अलावा इसका उपयोग अनेकों बीमारियों को ठीक करने में भी किया जाता है.  

Advertisement
Garlic: खाली पेट लहसुन खाने के हैं कई फायदे, जानकर चौंक जाएंगे आप
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 14, 2023, 03:59 PM IST

Reasons to eat garlic empty stomach: लहसुन भारतीय व्यंजनों का एक हिस्सा है. इसका इस्तेमाल सब्जियों, करी और दाल में स्वाद और अच्छे सुगंध के लिए किया जाता है. व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने के अलावा, लहसुन के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी है. लेकिन अधिकतम लाभ पाने के लिए लहसुन का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है आइए जानते हैं.

क्यों करें खाली पेट लहसुन का सेवन: लहसुन का सुबह खाली पेट सेवन करना सेहत के लिए लाभदायक होता है. इससे अनेक बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है. नीचे लहसुन के कुछ लाभ बताए गए हैं.

1. वजन घटाने में मददगार: अगर आप मोटापे से परेशान है और वजन घटाना चाहते हैं तो लहसुन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. अध्ययन में पाया गया है कि सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन करने से शरीर में जमे खराब वसा को जलाने में मदद मिलती है. 

2. ब्लड शुगर नियंत्रित करता है लहसुन: लहसुन में पाया जाने वाले एलिसिन नामक तत्व ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है इसलिए इसका सुबह खाली पेट में सेवन करने से शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Period jaldi lane ke upay: डेट से पहले चाहती हैं पीरियड्स, ये आज ही अपनाएं ये 7 चीजें

3. कैंसर से बचाता है लहसुन: लहसुन एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबायोटिक और एंटी-कैंसर गुणों से युक्त होता है. रोजाना सुबह खाली पेट कच्चा लहसून की कलियों को खाने से कैंसर से लड़ने में मदद मिलती है. 

4. संक्रमण से बचाएं: लहसुन एक बेहतरीन प्राकृतिक एंटीबायोटिक है. जिसके कारण रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन करने से बार-बार होने वाले संक्रमण से बचा जा सकता है.
 
5. उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करता है लहसुन: लहसुन उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायता करता है. प्रतिदिन खाली पेट लहसुन का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. 

6. सर्दी और खांसी के इलाज में लाभदायक: अगर आपको लगातार सर्दी और खांसी की समस्या रहती है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लहसुन का सेवन कर सकते हैं.

Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

Read More
{}{}