trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02070705
Home >>गया

Road Accident: गया में तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवार को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

Road Accident: घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को जांच के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के अग्नि गांव के रौशन कुमार और गौतम कुमार के रूप में की गई है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिन्होंने अपनी करीबी को खोने का दुःख झेला है.

Advertisement
Road Accident: गया में तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवार को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 21, 2024, 05:09 PM IST

गया: पटना से गया की तरफ जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर कंडी नवादा के समीप आज एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद चालक ने हाइवा को छोड़कर फरार हो जाया है, जबकि स्थानीय लोगों में हादसे की चप्पे-चप्पे पर भारी भीड़ जुट गई है.

चंदौती थाना की पुलिस ने घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में लिया और उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस हादसे में जीवन संजीवनी के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन दोनों भाइयों की मौत का समाचार ने गांव को गहरे शोक में डाल दिया है. घटना के संबंध में आई जानकारी के मुताबिक इस हादसे का समय सुबह के आस-पास था, जब दोनों भाइयां अपने घर से मानपुर गांव के प्रति चल रहे थे. एक भयंकर रफ्तार के हाइवा ने उनकी बाइक से टक्कर मारी जिससे उन्होंने बिना किसी विरोध के ही दोनों भाइयों को घायल कर दिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को जांच के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के अग्नि गांव के रौशन कुमार और गौतम कुमार के रूप में की गई है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिन्होंने अपनी करीबी को खोने का दुःख झेला है.

स्थानीय लोगों में आश्चर्य और चोंचला
हादसे के बाद स्थानीय लोगों के बीच आश्चर्य और चोंचला छाया हुआ है. गांववाले इस भयानक हादसे के बारे में बातचीत कर रहे हैं और इसमें शामिल होने वाले चैनलों को घटना की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं. उनमें से कुछ ने यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से मांग की है कि दोषी को जल्दी से गिरफ्तार किया जाए और उनको सख्त से सख्त सजा मिले.

चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और फरार हाइवा को ढूंढ़ने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने मौके पर शव को जांच के लिए भेजा है और जल्दी ही दोषी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी. यह घटना सड़क सुरक्षा और वाहनों के असुरक्षित चलन की मिसाल है, जो बड़ी तेजी से हो रही हैं. सड़कों पर सुरक्षित चलने और दूसरों की जिंदगी की सुरक्षा के लिए हम सभी को सतर्क रहना चाहिए और सड़क नियमों का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़िए- Bihar Politics: बिहार कैबिनेट के सियासी पर्दे के पीछे चल रहा ये खेल, तेजस्वी के खास मंत्रियों में क्यों हुआ फेरबदेल

 

Read More
{}{}