trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01770609
Home >>धनबाद

पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, दो गंभीर रूप से घायल

पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. इस घटना में एक चालक और एक अपराधी को गोली लगने की बात बताई जा रही है.

Advertisement
पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, दो गंभीर रूप से घायल
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 08, 2023, 10:26 AM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के तिनकोनिया कोलीमारन में बीती रात अपराधियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हो गया. इस घटना में दोनों और से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें 2 लोग घायल है. बताया जाता है कि घायलों में एक अपराधी और एक चालक शामिल है.

हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को डुमरी थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधिक किस्म के लोग चार पहिया वाहन से इलाके में भ्रमण कर रहे हैं. इसी के बाद डुमरी थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उक्त वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया.

इसके बाद अपराधियों की गाड़ी मुफस्सिल थाना इलाके के कोलिमारामन में पहुंची जहां अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. इस घटना में एक चालक और एक अपराधी को गोली लगने की बात बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

इनपुट- मृणाल सिन्हा

ये भी पढ़िए-  Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 4 प्रदेशों के अध्यक्ष बदले, झारखंड में इन्हें मिली कमान

 

Read More
{}{}