trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01449885
Home >>दरभंगा

भारत की सबसे लंबी ट्रेन 'विवेक एक्सप्रेस' बिहार के पांच जिलों से होकर हफ्ते में चलेगी 2 बार

विवेक एक्सप्रेस, जो पहले केवल डिब्रूगढ़ से शनिवार को चलती थी, अब 22 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. इसी तरह कन्याकुमारी से जो ट्रेन पहले गुरुवार को ही चलती थी, वह अब 22 नवंबर से प्रत्येक रविवार को अतिरिक्त रूप से चलेगी.

Advertisement
विवेक एक्सप्रेस की आवृत्ति को साप्ताहिक से बढ़ाकर सप्ताह में दो बार करने का निर्णय लिया है.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 20, 2022, 04:25 PM IST

पटना: भारत की सबसे लंबी ट्रेन 'विवेक एक्सप्रेस', जो नौ राज्यों से होकर 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है, अब असम के डिब्रूगढ़ से सप्ताह में दो बार चलेगी. एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि रेलवे प्राधिकरण ने डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ मार्ग पर चलने वाली विवेक एक्सप्रेस की आवृत्ति को साप्ताहिक से बढ़ाकर सप्ताह में दो बार करने का निर्णय लिया है.

विवेक एक्सप्रेस, जो पहले केवल डिब्रूगढ़ से शनिवार को चलती थी, अब 22 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. इसी तरह कन्याकुमारी से जो ट्रेन पहले गुरुवार को ही चलती थी, वह अब 22 नवंबर से प्रत्येक रविवार को अतिरिक्त रूप से चलेगी.

सीपीआरओ ने कहा कि ट्रेन, जिसके 4,189 किलोमीटर के रूट पर 59 स्टॉप हैं, 19 नवंबर, 2011 को शुरू की गई थी. यह ट्रेन पिछले 11 वर्षो से लगातार लोगों की सेवा कर रहा है.

एनएफआर, भारत के 17 रेलवे क्षेत्रों में से एक है, मेघालय और सिक्किम को छोड़कर, आठ पूर्वोत्तर राज्यों में से छह में, पश्चिम बंगाल के सात जिलों और बिहार के पांच जिलों में कहीं पूरी तरह से और कहीं आंशिक रूप से संचालित होता है.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}