trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02117342
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Bihar News: खुटौना गांव में दो गुटों के बीच हुई झड़प, पत्थरबाजी का वीडियो आया सामने, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

Violence in Jamui: जमुई खैरा थाना क्षेत्र के खुटौना गांव में दो पक्षों के बीच सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष के द्वारा जमकर पथराव भी किया गया. इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है.

Advertisement
दो गुटों के बीच हुई झड़प
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 19, 2024, 08:11 AM IST

जमुई: Violence in Jamui: जमुई खैरा थाना क्षेत्र के खुटौना गांव में दो पक्षों के बीच सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष के द्वारा जमकर पथराव भी किया गया. इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद खैरा पुलिस के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती गांव में कर दी गई. गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. 

जानकारी के अनुसार, दोनो पक्ष के लोगो के द्वारा सरस्वती प्रतिमा स्थापित किया गया था. वहीं, गांव के एक पक्ष के द्वारा मूर्ति विसर्जन के पहले खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था. जिसमे एक पक्ष के बच्चे,बूढ़े और युवाओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगो के द्वारा प्रतिमा विसर्जन करने के बाद उसी रास्ते से होकर गुजर रहा था. उसके बाद सड़क पर बैठकर प्रसाद खिलाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनो पक्षों  में जमकर मारपीट और पथराव होने लगा. जिसका वीडियो भी सामने आया है. गांव की सड़क ईट पत्थर से भरी हुई है. इस पथराव से कई घरों के छत और मकान के खिड़की के शीशे भी टूट गए हैं. 

घटना के बारे में दूसरे पक्ष के महिला आशा देवी ने बताया कि गांव के युवाओ के द्वारा मूर्ति स्थापित किया गया था. वही दूसरी ओर गांव के एक पक्ष के द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. तभी कुछ देर के बाद ही हल्ला होने लगा की मारपीट हो गया. महिला ने बताया कि इस दौरान एक युवक घायल भी हो गया, उसका सिर फट गया. घायल युवक की पहचान बिक्की कुमार के रूप में हुई है, जो आर्मी जवान बताया जाता है. जवान बिक्कू कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से जब झगड़ा हो रहा था. तभी बचाने के दौरान ही लाठी डंडे और धारदार हथियार से मेरे उपर हमला कर दिया. दूसरे पक्ष के लोगो ने आर्मी जवान पर झगड़ा को बढ़ाने का आरोप लगाया है. जिसे बिक्कू कुमार ने आरोप को गलत बताया है.

वहीं, दूसरे पक्ष के घायल भानु पासवान ने बताया कि गांव में खिचड़ी का भोज हो रहा था. तभी एक युवक बुलेट बाइक से आया और गोल गोल घुमाने लगा. जब उसे मना किया कि बच्चे सब खा रहे है, गाड़ी मत घुमाए. इस पर जवाब देते हुए कहा कि ये सड़क है मना करने वाले कौन हो. उसके बाद 10 लड़का से अधिक लोगों के द्वारा पथराव किया जाने लगा. जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी की गई है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि जिले भर में सरस्वती पूजा आयोजन सौहार्द और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. छिटपुट घटना सुनने को मिली है पुलिस उसे अपराधिक घटना मान रही है. पुलिस हर एक घटना के संबंध में पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर रही है.जो भी इस मामले में संलिप्त होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}