trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01246789
Home >>Bihar

मोतिहारी में दो भाईयों को सरेआम मारी गोली, हत्याकांड पर पुलिस ने कहा..

Champaran murder: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में दो सगे भाईयों पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस वारदात में दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. खबर के मुताबिक, यह घटना मोतिहारी के कोटवा थाना के बनबिरवा गांव के समीप की है. 

Advertisement
(फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 06, 2022, 05:23 PM IST

Champaran murder: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में दो सगे भाईयों पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस वारदात में दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. खबर के मुताबिक, यह घटना मोतिहारी के कोटवा थाना के बनबिरवा गांव के समीप की है. 

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि यह मामला 6 जुलाई की सुबह का है, जब दोनों भाईयों की बाइक को रूकवाकर मोटरसाइकल पर सवार अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद मौके पर ही दोनों भाईयों की मौत हो गई. खबर के मुताबिक, दोनों भाई मोतिहारी स्थित डेली वेरी कुरियर कंपनी में काम करते थे.दोनों भाई काम के सिलेसिले में ही घर से मोतिहारी के लिए निकले थे.  

अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की
वारदात के दौरान आस-पास मौजूद लोगों की मानें तो कुछ अपराधी वहां मोटर साईकिल पर आए और दोनों भाईयों की बाइक को रूकवा दिया. जब दोनों भाइयों ने अपनी बाईक को रोका तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की और वहां से फरार हो गए.  

परिजनों समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे
खबर के मुताबिक, मृतक की पहचान अमित रंजन उर्फ मोहन सिंह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35 साल है. इसके अलावा दूसरे मृतक का नाम सुमित रंजन उर्फ सोहन सिंह है, जिसकी उम्र 30 वर्ष है. दोनों भाई कोटवा थाना के जसौला पट्टी गांव के निवासी थे. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों समेत कई लोग घटना स्थल पर जमा हो गए. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
वहीं, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बुलाने की मांग की. जिसके बाद सदर डीएसपी एवं कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया और उसके बाद शव को अपने कब्जे में कर लिया. 

अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी 
पुलिस की मानें तो पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है. एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करेगी.

ये भी पढ़िये: 12 जुलाई को देवघर पहुंच एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री, प्रशासन की क्या है तैयारियां

Read More
{}{}